सोमवार, 9 जनवरी 2023

शराब ठेके पर मारपीट करने वाला दरोगा सस्पेंड



मुजफ्फरनगर । सिखेड़ा शराब के ठेके पर मारपीट करने एवं शराब ले जाने के मामले में दरोगा अशोक कुमार के खिलाफ कार्यवाही कर एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। 

एसएसपी मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल के द्वारा दरोगा अशोक कुमार पर गाज गिरी परंतु शराब के ठेके के सेल्समैन अनित का आरोप है कि जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया वही मारपीट करते हुए पेटी में रखें रुपए एवं शराब की पेटी भी पुलिसकर्मी उठा ले गए थे। दूसरे सेल्समैनों का आरोप है कि सिखेड़ा इंस्पेक्टर उनकी इसी बात को भी सुनने को तैयार नहीं होते ना ही उनकी कोई तहरीर लेते हैं। इतना ही नहीं आए दिन पुलिसकर्मी उधार शराब ले जाते हैं और कैंटीन पर बैठने वाले ग्राहकों के साथ भी मारपीट करते हैं गत दिवस भी दो ग्राहकों के साथ मारपीट की घटना पुलिसकर्मियों ने की थी अब देखना है कि क्या उनके खिलाफ कार्यवाही हो पाती है या नहीं......?

इंस्पेक्टर सिखेड़ा राकेश कुमार का कहना है कि जो पुलिसकर्मी रात्रि में ठेके पर गए थे उनकी गलती है ठेका खुलने का समय रात्रि 10:00 बजे तक का है अभी लिखित में कोई जानकारी नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि अशोक भारद्वाज दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...