लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 3 आईएएस अफसरों के बीती रात तबादले किए गए हैं ।
यूपी पश्चिम के जनपद मुजफ्फरनगर को अरविंद मल्लप्पा बांगरी जिलाधिकारी की कमान सौंपी गई है। आईएएस अफसर चंद्र भूषण सिंह को अपर आयुक्त परिवहन निगम बनाया। चैत्रा वी एमडी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ का बनाया गया है।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी के पद पर रहते हुए अरविंद मलप्पा ने पिछले महीने मुजफ्फरनगर के शामली रोड स्थित फैक्ट्रियों में हो रही बड़ी बिजली चाेरी पकड़ी थी, जिसमें दो जेई सहित एक एसडीओ भी निलंबित हुए थे। वही आइएएस चंद्रभूषण सिंह के प्रमोशन के बाद से ही हर दिन उनके यहां से जाने की चर्चाए थी।
2011 बैच के आई ए एस अफसर अरविंद मलप्पा की प्रारंभिक शिक्षा यूपी के जनपद झांसी में हुई है,अरविंद मलप्पा, एसडीएम आगरा,सीडीओ अयोध्या आदि जगहों पर रहें हैं,अरविंद की बतौर डीएम पहली पोस्टिंग मथुरा में रही,8 माह मथुरा के डीएम रहने के पश्चात शासन ने उनको जौनपुर जनपद का डीएम बनाया,जौनपुर में 22 महीने डीएम रहने के बाद फिलहाल उनकी पोस्टिंग पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में एमडी के तौर पर है,अब शासन ने उनको मुजफ्फरनगर डीएम बनाया है ! अरविंद मलप्पा के बारे में कहा जाता है की वो ऐसे अफसर है जो भ्रष्टाचारियों/ लापरवाह अधिकारियों को बिलकुल बर्दाश्त नही करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें