*1* नागरिकों पर हमलों के बीच केंद्र सरकार का बड़ा कदम, जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में CRPF के 1800 अतिरिक्त जवानों की होगी तैनाती
*2* अमित शाह के विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम के चलते गुवाहटी में उतरा प्लेन
*3* लोकसभा में हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटी भाजपा, दक्षिण के 60 सीटों पर फोकस, बनाई खास रणनीति
*4* बंगाल पंचायत चुनाव में 'दीदी के सुरक्षा कवच' को भेदने की तैयारी, BJP ने अमित शाह और जेपी नड्डा पर लगाया दांव
*5* भारत जोडों यात्रा: क्या राहुल करेंगे पश्चिम से पूर्वोत्तर तक की एक और यात्रा? क्यों हो रही है इस पर चर्चा,राजनीतिक विश्लेषक भी मानते हैं कि सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें देने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर जैसे राज्यों में राहुल गांधी का पहुंचना कांग्रेस के लिए बूस्टर डोज जैसा हो सकता है
*6* बागपत में राहुल गांधी ने अपनी टीशर्ट को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, "ये मेरी टीशर्ट पर बात करते हैं कभी गरीब की बात नहीं करते कि गरीब बच्चों के पास कपड़े क्यों नहीं है."
*7* वरुण गांधी की होगी कांग्रेस में एंट्री? बहन प्रियंका गांधी के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी,सूत्रों का दावा है कि वरुण गांधी से उनकी चचेरी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से बातचीत होती है. हालांकि पहले ये बातचीत परिवार तौर पर होती थी. लेकिन अब इसमें सियासी मोड़ आ गया है.
*8* प्रियंका के सलाहकार ने सचिन पायलट से कहा- राजतिलक की तैयारी है, पर जंग अभी भी जारी है
*9* पटना में भी सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने के निर्णय का विरोध, जैन संघ ने की फैसला वापस लेने की मांग
*10* मुंबई में बोले UP के CM योगी आदित्यनाथ, हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के किया काम
*11* लालू-नीतीश का 'ठगबंधन' अब 'लठबंधन' में बदलने वाला है- विजय सिन्हा; बोले- 2023 पार नहीं कर पाएगी यह सरकार
*12* भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पुणे में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है
*सोना + २६९ = ५५,७९९*
*चांदी - ६१७ = ६९,३००*
*==============================*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें