गुरुवार, 5 जनवरी 2023

मुजफ्फरनगर में अंजू राज खत्म, जिलाधिकारी का होगा राज

 


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में अंजू राज भारी खींचतान के बाद अब समाप्त होने जा रहा है। छह जनवरी को अंजू अग्रवाल के चयरपर्सन पद पर रहते हुए चली आ रही खींचतान का सफर भी एक इतिहास रचते हुए समाप्त हो जायेगा। इसके साथ ही जनपद के सभी 10 नगर निकायों सहित नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर में भी व्यवस्था का नया सूर्योदय होने जा रहा है। इस बार अदालती फैसले के कारण निकायों में प्रशासक तैनात नहीं होंगे, अब निकायों में डीएम राज स्थापित होने जा रहा है। कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व में ही प्रदेश के प्रमुख सचिव नगर विकास ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निकायों में व्यवस्था संभालने के आदेश जारी कर दियेहैं। इसमें डीएम की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति कामकाज संभालेगी। इससे पूर्व पालिका में कार्यकाल समाप्ति पर ईओ को प्रशासक के रूप में चार्ज संभालने के आदेश शासन ने जारी किये थे, जिन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...