मुजफ्फरनगर । शुक्रवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत गई। रामपुर तिराहा पुलिस चौकी के निकट यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बस चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मुजफ्फरनगर से सहारनपुर जा रही अनुबंधित रोडवेज बस को पुलिस ने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
थाना छपार क्षेत्र में रामपुर तिराहा पुलिस चौकी के निकट एक अनुबंधित रोडवेज बस की चपेट में आने के कारण बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया बताया जा रहा है शुक्रवार सुबह लगभग 10:00 बजे मुजफ्फरनगर में थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहा पुलिस चौकी के निकट दो बाइक सवार हाईवे पर मुजफ्फरनगर से सहारनपुर जा रही एक अनुबंधित बस की चपेट में दो बाइक सवार युवक आ गए। जैसे ही बस चौराहे पर घूम रही थी तभी बाइक सवार पहले तो बस के अगले पहिए से टकराए और फिर बाइक टकराने की वजह से दोनों युवक बस के पिछले पहिए के नीचे जा गिरे। इससे दोनों युवकों के सर के ऊपर से बस उतर गई। दोनों युवकों द्वारा हेलमेट ना पहनने के कारण दोनों की वहीं मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर दोनों युवकों के पास हेलमेट होता तो शायद इन की जान बच सकती थी। दोनों मृतकों की पहचान हो गई है जिसमें फुरकान उर्फ काला पुत्र नूर मोहम्मद गांव ग़ालिब पुर थाना खतौली जबकि दूसरे युवक की पहचान संजय चौहान पुत्र प्रभु निवासी गांव दाहोड़ थाना खतौली के रूप में हुई। दोनों युवक भी सहारनपुर जा रहे थे। रामपुर तिराहा चौकी प्रभारी विनीत मलिक ने बताया कि रोडवेज बस की टक्कर से दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें