शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

राउंड पर निकली हृदय रोग विशेषज्ञ की दिल का दौरा पड़ने से मौत


मुंबई। विनायक अस्पताल, मुंबई का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता की राउंड के दौरान गहरा दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई, जिससे उनके कर्मचारियों को भी कुछ करने का समय नहीं मिला।  जीवन में कुछ भी निश्चित नहीं है।  मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस डॉक्टर से ज्यादा तत्काल चिकित्सा ध्यान प्राप्त कर सकता है और एक हृदय रोग विशेषज्ञ होने के नाते कोई भी मान लेगा कि वह सभी चिकित्सा परीक्षण करवा रही थी। इन दृश्यों को देखकर यह महसूस होता है कि चाहे कुछ भी हो, समय आने पर कोई भी नहीं  आपको बचा सकता है. तो दोस्तों आइए दोस्तों और परिवार के साथ एक ईमानदार और खुशहाल जीवन जिएं. समय आने पर हम सभी को जाना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...