मुजफ्फरनगर। नए जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने जिले का चार्ज संभाल लिया। दोपहर बाद ट्रेजरी पहुंचे डीएम का सीडीओ, एडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट आदी स्वागत किया।
नवागंतुक जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया गया। सर्वप्रथम नवागंतुक जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी का अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्र एवं सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। जिसके पश्चात नवागंतुक जिलाधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में अधिकारीयों के साथ वार्ता की तत्पश्चात प्रेस वार्ता कर अवगत कराया कि शासन के प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रम को सर्वोच्चता दी जायेगी एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुॅचाया जायेगा। उन्होनें कहा कि राजस्व विभाग में सुधार एवं स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें