शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

बजाज मिल के तौल केंद्रों पर गड़बड़ी पकड़ी, लाइसेंस निलंबित


मुजफ्फरनगर । बजाज चीनी मिल, भैंसाना (बुढ़ाना) के बाह्य गन्ना क्रयकेन्द्र बड़ौदा द्वितीय और बड़ौदा तृतीय का औचक निरीक्षण जिला गन्ना अधिकारी डॉक्टर राजेश धर द्विवेदी द्वारा खांड़सारी अधिकारी , मुज़फ्फरनगर चंद्रशेखर सिंह और सचिव प्रभारी, बुढ़ाना श्री बृजेश कुमार राय के साथ किया।

आज  बजाज चीनी मिल, भैंसाना (बुढ़ाना) के वाहय गन्ना क्रयकेन्द्र बड़ौदा द्वितीय और बड़ौदा तृतीय का औचक निरीक्षण खांड़सारी अधिकारी , मुज़फ्फरनगर श्री चंद्रशेखर सिंह और सचिव प्रभारी, बुढ़ाना बृजेश कुमार राय के साथ किया। चीनी मिल के उक्त दोनों क्रयकेन्द्रों पर तैनात तौल लिपिक दिनांक 04.01.2023 से ही तैनात पाए गए । चीनी मिल बुढ़ाना द्वारा मिल तौल लिपिकों का ट्रांसफर ई आर पी स्थानांतरण सूची दिनांक 17.01.2023 के अनुपालन क्रम में नहीं किया गया है, जो आयुक्त, गन्ना एवं चीनी , उत्तर प्रदेश द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अवहेलना है। चीनी मिल के दोनों तौल कांटों पर ऑफलाइन तौल पाया गया, और यह भी देखा गया कि एच एच सी डिवाइस पर तौल वज़न प्रदर्शित नहीं हो रहा है। निरीक्षण में दोनों क्रयकेन्द्रों पर न तो अधिकारियों के मोबाइल नंबर की सूची प्रदर्शित पाया गया और न ही दंड-तुला लगाया गया था। निरीक्षण में क्रयकेन्द्र बड़ौदा तृतीय पर 2 प्रतिशत की गन्ना घटतौली पाई गई। दोनों क्रयकेन्द्रों पर पाई गई अनियमितताओं के लिए चीनी मिल के विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। क्रयकेन्द्र बड़ौदा तृतीय पर तैनात तौल लिपिक महिपाल सिंह के तौल लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...