रविवार, 1 जनवरी 2023

मुजफ्फरनगर एसडी मार्किट प्रकरण में जिले के दोनों मंत्रियों के आश्वासनों के बावजूद नपाई की तैयारी


 मुजफ्फरनगर । शहर के बीचो-बीच बनी सरकारी जमीन पर एसडी मार्किट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

इसी क्रम में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने तहसीलदार सदर को मार्केट की पैमाइश के लिए नामित मजिस्ट्रेट बनाया है। अब मार्केट की दुकानों का सर्वे नहीं, भूमि की पैमाइश की तैयारी की जा रही है। जिसको लेकर एसएससी विनीत जायसवाल से नामित मजिस्ट्रेट द्वारा फोर्स की डिमांड की गई है। जिले के दोनों मंत्रियों द्वारा आश्वासन के बाद भी प्रशासन अपना सख्त रूप अपनाए हुए हैं। जिसको लेकर प्रशासन एसडी मार्केट पर सख्ती करने की तैयारी कर रहा है। नामित मजिस्ट्रेट तहसीलदार सदर ने कहा है कि अगर व्यापारियों द्वारा शांति व्यवस्था को भंग किया गया तो उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। कई दिन से चल रहे एसडी मार्केट के प्रकरण को लेकर विपक्ष और जिले के दोनों मंत्री व्यापारी द्वारा दुकानें बंद कर दिए जा रहे धरने पर पहुंचे थे। जिसके आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल लिए थे, परंतु जिला प्रशासन द्वारा साफ तौर पर मंत्रियों के आश्वासनों को नकारते हुए अपना रवैया सख्त कर लिया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...