गुरुवार, 5 जनवरी 2023

श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने किया मॉ शाकुम्भरी अन्तर्महाविद्यालयी टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर।  मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज शामली में किया गया जिसमें एकल पुरूष वर्ग टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में एमपीएड के छात्र मानव त्यागी द्वारा स्वर्ण पदक तथा बीबीए की छात्रा कशिश द्वारा एकल प्रतियोगिता महिला वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि यह टेबिल टेनिस प्रतियोगिता राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज शामली में खेली गई। जिसमें मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। टीम स्पर्धा में पुरूष वर्ग में श्रीराम कॉलेज विजेता तथा राष्ट्रीय किसान कॉलेज, शामली उपविजेता रहा। एकल प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में एमपीएड के छात्र मानव त्यागी द्वारा अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कष्जा किया वही महिला वर्ग में बीबीए की छात्रा कशिश ने कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय आगमन पर स्वर्ण पदक विजेता मानव त्यागी और कांस्य पदक विजेता कशिश को श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करने पर उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  

इस अवसर पर डॉ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्च श्रीराम कॉलेज ने स्वर्ण पदक विजेता मानव त्यागी तथा कांस्य पदक विजेता कशिश को अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर बधाई दी और कहा कि दोनो ही छात्र और छात्रा ने मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक तथा कांस्य पदक जीतकर कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने दोनो विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए विजयी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में भी महाविद्यालय के खिलाडियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की। 

महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...