रविवार, 1 जनवरी 2023

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति ने किया बाबा श्याम की भजन संध्या के साथ नववर्ष का स्वागत




 मुजफ्फरनगर । श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम बाबा का 27 वा श्री श्याम वंदना शरद ऋतु महोत्सव का आयोजन रामलीला भवन नई मंडी में बड़ी धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम में जयपुर से आये हुए भजन गायक  महेश परमार ने अपने भजनों से बाबा को व प्रेमियों को खूब रिझाया । आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भजपा नेता सचिन सिंघल,व्यापारी नेता संजय मित्तल, टी आर न्यूज के एम डी अभिषेक वालिया मौजूद रहे । अन्य आतिथि के रूप में अरविंद बंसल (मिर्च वाले),अरुण गर्ग (पेपर वाले),,दिनेश मित्तल (टीनू भाई), अनिल अग्रवाल (अग्रवाल पटाखे वाले),मयंक अग्रवाल,चीनू भाई एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं मीडिया बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व से ही श्याम प्रेमियों ने पंडाल में अपना अपना स्थान लेना शुरू कर दिया था और समापन तक सभी श्याम प्रेमी अपने अपने स्थान पर बने रहे कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के साथ साथ शहर के बाहर एवं दूर-दूर से भी बहुत लोग आए हुए थे। समिति के सदस्यों ने भव्य दरबार एवं भव्य पंडाल एवं भोजन प्रसाद की व्यवस्था की हुई थी। समिति के सदस्यों ने पटका पहनकर एवं प्रसाद देकर अतिथियों का सम्मान किया । 

 श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया छप्पन भोग लगाया गया समिति के सदस्यों ने नये साल का पहला पल श्याम बाबा के साथ केक काटकर,आतिश बाजी करके,झूमकर नाचकर मनाया। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के सदस्य के रूप में मनीष अग्रवाल ,संदीप गर्ग ,जय भगवान बंसल ,अचिन सागर गर्ग, विकास गोयल, शुभम गोयल,अचिन जिंदल,राजीव गर्ग,संजीव गर्ग, रिंकू गर्ग, राजकुमार जिंदल, राजीव बंसल, अनुज गर्ग, अनिल गर्ग, शरद सिंघल, ,दीपांशु गर्ग, गोपाल कृष्ण, राजेश कर्णवाल,सोनू कर्णवाल, लोकेश बंसल ,अवि गर्ग, नरेंद्र गर्ग ,अभिषेक अग्रवाल ,श्रेय मित्तल ,अभिषेक तायल, राघव मित्तल ,शुभम गुप्ता, निक्की, हर्षित अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह चावला, अर्पित सिंघल, अनुराग गोयल, गट्टू ,अमरदीप गोयल,शाश्वत गोयल शानु, अचिन बंसल, मोहित बंसल, अंशुल सागर आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...