शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

रुड़की में नशीली दवाओं के कारोबार के चलते 44 मेडिकल स्टोर सील


रुड़की । एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने एक साथ शहर से देहात तक 217 मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे। इस दौरान बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे 44 मेडिकल स्टोर बंद करवा दिए गए। पुलिस ने दो घंटे तक चली कार्रवाई की रिपोर्ट बनाकर एसएसपी और ड्रग इंस्पेक्टर को भेज दी है। स्पष्टीकरण मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालकों को प्रतिबंधित दवा बेचने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। कुछ समय से शहर और देहात के कई मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री होने की शिकायत मिल रही थी। इसके अलावा कलियर और रुड़की क्षेत्र में एक माह के अंदर कई लोग प्रतिबंधित दवाओं की खेप के साथ पकड़े भी जा चुके हैं। इसे देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने शहर से लेकर देहात तक छापे मारने के निर्देश दिए।


दो दिन पहले से पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी थी। किस अधिकारी को किस मेडिकल स्टोर पर छापा मारना है यह पहले ही तय कर लिया गया था। बुधवार दोपहर ठीक 12 बजे पुलिस ने एक साथ सभी थाना और कोतवाली क्षेत्र में चुने गए स्टोरों पर छापे मारे। टीम ने दवाओं की जांच के साथ ही रजिस्टर भी चेक किए। मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई की सूचना मिलते ही संचालकों में हड़कंप मच गया। बहुत से लोग दुकानें बंद करके फरार हो गए।

चेकिंग में बहुत से संचालकाें के पास लाइसेंस नहीं मिला। कुछ पर फार्मासिस्ट तैनात नहीं था। वहीं ऐसे भी मेडिकल स्टोर मिले जिनके पास होलसेल बिक्री का लाइसेंस था जबकि वे रिटेल में दवाएं बेच रहे थे। कुछ पर बोर्ड भी नहीं लगा था। अनियमितताएं मिलने पर इन्हें बंद करवा दिया गया। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि छापे की रिपोर्ट एसएसपी और ड्रग इंस्पेक्टर को भेज दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...