गुरुवार, 5 जनवरी 2023

धूमधाम के साथ मनाया गया दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 356 वां प्रकाश पर्व


मुजफ्फरनगर। श्री गुरु सिंह सभा के मीडिया प्रभारी सरदार हरप्रीत सिंह सन्नी ने बताया कि आज दिनांक 05/01/2023 दिन बृहस्पतिवार को दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व श्री गुरु सिंह सभा रजि0 मुजफ्फरनगर द्वारा रोडवेज के निकट गुरुद्वारे में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें की सर्वप्रथम परसों रोज से रखे श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति की गई इसके बाद विशेष दीवान सजाया गया जिसमें कि गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी के हजूरी रागी जत्था सरदार वीरेंद्र सिंह पंछी जी ने कीर्तन द्वारा कार्यक्रम की आरंभता की इसके पश्चात रुड़की रोड गुरुद्वारे के रागी जत्थे ने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करा इसके पश्चात गुरु गोविंद सिंह स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति पेश करते हुए कीर्तन व कविता द्वारा सांगतो को निहाल करा इसके पश्चात ज्ञानी जोगा सिंह ज्ञानी हरजीत सिंह जी ने कथा द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला व बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म सन 1666 में पटना साहिब में  पिता गुरु तेग बहादुर जी व माता गुजरी जी के घर  हुआ व 5 साल की उम्र में आनंदपुर साहिब आ गए थे व 9 साल की उम्र में गुरता गद्दी प्राप्त की व हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने पिता गुरु तेग बहादुर जी को दिल्ली भेज दिया गुरु गोविंद सिंह जी ने सन 1699 बैसाखी वाले दिन खालसा पंथ की स्थापना की व पांच प्यारे सजाएं सन 1704 में चार साहिब जादे अपने चारों पुत्र व माता जी का बलिदान दिया परंतु मुस्लिम धर्म नहीं अपनाया गुरु गोविंद सिंह जी अकेले ऐसे महापुरुष हैं जो कि शहीद पिता के पुत्र व शहीद पुत्रों के पिता कहलाते हैं  इस मौके पर हमारे पास कविशर जत्था भाई हरदेव सिंह जी (लालबाई जिला मुक्तसर साहिब वाले) भी विशेष तौर पर पधारे जिन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर बहुत ही अच्छे ढंग से प्रकाश डाला इस कार्यक्रम पर शहर के अनेक राजनीतिक,सामाजिक व प्रशासनिक लोगों ने भाग लिया व गुरु ग्रंथ साहिब जी के नतमस्तक हुए व श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरचरण सिंह बराड़ व सरदार रणजीत सिंह राजपाल सेक्रेटरी ने आई हुई संगत का धन्यवाद किया इसके पश्चात आई हुई संगत को पंगत में बैठाकर बड़ी ही श्रद्धा के साथ लंगर छकाया  गया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। मुजफ्फरनगर के कप्तान विनीत जयसवाल ने भी परिवार सहित गुरु घर में माथा कीर्तन सुना व लंगर छका। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...