शनिवार, 7 जनवरी 2023

यूपी बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 21 से


प्रयागराज । यूपी बोर्ड की 2023 की इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी प्रदेश में दो चरण में इंटर मीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी पहले चरण में 21 जनवरी से 28 जनवरी के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी

पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं दूसरा चरण 29 जनवरी से 5 फरवरी के बीच होगा दूसरे चरण में अलीगढ़,मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर,प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश और परीक्षकों की नियुक्ति सूचना यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों से जारी होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएंगी इसकी रिकॉर्डिंग डीवीआर विद्यालयों को सुरक्षित रखनी होगी हाई स्कूल की विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा यानी आंतरिक मूल्यांकन एवं नैतिक,योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय कोड 944 के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 25 जनवरी तक ऑनलाइन अपलोड करेंगे इसी तरह इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय कोड 173 के प्राप्त अंकों को विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 25 जनवरी तक ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा इस कार्य के लिए वेबसाइट 10 जनवरी तक क्रियाशील हो जाएगी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने दी जानकारी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...