शनिवार, 17 दिसंबर 2022

उत्तरप्रदेश एसोसिएशन ऑफ जॉर्नलिस्ट ने लगाया डाइटीशियन कैम्प।

 


मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश एसोसिएशन ऑफ जॉर्नलिस्ट ने राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक शिक्षकाओ व छात्र छत्राओ को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु डाइटीशियन कैम्प का आयोजन किया गया चिकित्सा कैम्प का उदघाटन मुख्यातिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार त्यागी व उपज के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ फल कुमार पंवार व डाइटीशियन आयुषी अग्रवाल ने कैम्प का विधिवत फीता कर किया। उपज के जिलाध्यक्ष राजीव गोयल ने सभी अतिथियों का फूल माला पहना कर स्वागत किया । चिकित्सा शिविर में मुख्यातिथि प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्यागी ने कहा कि आज के व्यस्त समय मे प्रत्येक व्यक्ति का खान पान गड़बड़ा रहा है जिसकारण तरह तरह की बीमारियों के साथ फिटनेस में भी कमियां आ रही है। उपज के द्वारा जो लगातार शिक्षकों व छात्र छत्राओ के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूर्व में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर , नेत्र शिविर व आज डाइटीशियन कैम्प लगाया है वह तारीफे काबिल है विद्यालय परिवार इस के लिये तमाम उपज परिवार का आभार व्यक्त करता है। उपज के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ फल कुमार ने कहा कि छात्र छत्राओ का जीवन बड़ा ही कठिन होता जा रहा है पढ़ाई का जोर व कॉम्पिटिशन के चलते लगातार बच्चो के स्वाथ्य में गिरावट देखी जा रही है पत्रकार एक लेखक ही नही बल्कि समाज सेवक का भी कार्य करता है आज विशेष रूप से डाइट का सही प्रकार से लेना व खान पान पर नियंत्रण रखना बहूत आवश्यक है ऐसे में वे डाइटीशियन आयुषी अग्रवाल का भी आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने उपज परिवार के कहने पर शिविर में आना स्वीकार किया साथ ही विद्यालय परिवार का भी आभार करते है विशेष रूप से प्रधानाचार्य का की उन्होंने तीसरी बार चिकित्सा शिविर की अनुमति प्रदान की व जनपद इकाई को ऐसे कार्यक्रम के लिये धन्यवाद करते है ऐसे कार्यक्रम से मोटिवेट होने का अवसर मिलता है डाइटीशियन आयुषी अग्रवाल ने कहा कि उपज परिवार द्वारा उन्हें चिकित्सा शिविर में बुलाकर जो सम्मान दिया गया उसके लिये वे आभार व्यक्त करती है उन्होंने कहा कि आज के समय मे बच्चे अधिकतम जंक फूड का सेवन कर रहे है जिससे उनके अंदर तरह तरह की बीमारियां होने की आशंका बनी रहती है क्योंकि हमें क्या डाइट लेनी चाहिए क्या नही इसके लिये जागरूकता का अभाव है ऐसे में डाइट चार्ट व डाइटीशियन का सलाह लेना ज्यादा अनिवार्य हो जाता है डाइटीशियन के अनुसार डाइट लेने से जहा बीमारियों से रोकथाम होती है साथ ही स्वास्थ्य भी बिल्कुल फिट रहता है विशेष रूप से विद्यालय की छात्राओं को डाइट का पालन करना चाहिए। शिविर को विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता नितिन कुमार, सुचित्रा सैनी, डॉ सोहनपाल, विपिन त्यागी, राकेश मलिक, भूपेंद्र आर्य, गीता रानी, नेहा गोयल, अनिल कुमार, रजित यादव, हरबीर सिंह, रितेश, वंदना कादियान उपज परिवार के विनोद वत्स, संजीव मान, शौकीन अली, अमजद रजा, डॉ एम ए तोमर, सदर तहसील अध्यक्ष अभिषेक वालिया सुशील कुमार, भरतवीर,वि द्यालय के छात्र इशू, अभिषेक, प्रिंस, कृष, तरुण, दानिश, रोहित, शेरा,निशांत, संदीप आदि का मुख्य योगदान रहा कार्यक्रम के अंत मे जिलाध्यक्ष राजीव गोयल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...