🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 14 दिसम्बर 2022*
🌤️ *दिन - बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - षष्ठी रात्रि 11:42 तक तत्पश्चात सप्तमी*
🌤️ *नक्षत्र - मघा 15 दिसम्बर प्रातः 05:16 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
🌤️ *योग - विष्कम्भ पूर्ण रात्रि तक*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:33 से दोपहर 01:55 तक*
🌞 *सूर्योदय - 07:08*
🌦️ *सूर्यास्त - 17:57*
👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
🔥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~
🌷 *कार्य सिद्धि के लिए* 🌷
*“ॐ गं गणपतये नमः”*
🙏🏻 *हर कार्य शुरु करने से पहले इस मंत्र का 108 बार जप करें, कार्य सिद्ध होगा ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* *
🌷 *इलायची* 🌷
➡ *इलायची औषधीय रूप से अति महत्त्वपूर्ण है | यह दो प्रकार की होती है – छोटी व बड़ी |*
➡ *छोटी इलायची : यह सुंगधित, जठराग्निवर्धक, शीतल, मूत्रल, वातहर, उत्तेजक व पाचक होती है | इसका प्रयोग खाँसी, अजीर्ण, अतिसार, बवासीर, पेटदर्द, श्वास ( दमा ) तथा दाहयुक्त तकलीफों में किया जाता है |*
💊 *औषधीय प्रयोग* 💊
👉🏻 *- अधिक केले खाने से हुई बदहजमी एक इलायची खाने से दूर हो जाती है |*
👉🏻 *- धूप में जाते समय तथा यात्रा में जी मचलाने पर एक इलायची मुँह में डाल दें |*
👉🏻 *- १ कप पानी में १ ग्राम इलायची चूर्ण डालके ५ मिनट तक उबालें | इसे छानकर एक चम्मच शक्कर मिलायें | २ – २ चम्मच यह पानी २ – २ घंटे के अंतर लेने से जी – मचलाना, उबकाई आना, उल्टी आदि में लाभ होता है |*
👉🏻 *- छिलके सहित छोटी इलायची तथा मिश्री समान मात्रा में मिलाकर चूर्ण बनालें | चुटकीभर चूर्ण को १ -१ घंटे के अंतर से चूसने से सूखी खाँसी में लाभ होता है | कफ पिघलकर निकल जाता है |*
👉🏻 *- रात को भिगोये २ बादाम सुबह छिलके उतारकर घिसलें | इसमें १ ग्राम इलायची चूर्ण, आधा ग्राम जावित्री चूर्ण, १ चम्मच मक्खन तथा आधा चम्मच मिश्री मिलाकर खाली पेट खाने से वीर्य पुष्ट व गाढ़ा होता है |*
👉🏻 *- आधा से १ ग्राम इलायची चूर्ण का आँवले के रस या चूर्ण के साथ सेवन करने से पेशाब और हाथ-पैरों की जलन दूर होती है |*
👉🏻 *- आधा ग्राम इलायची दाने का चूर्ण और १-२ ग्राम पीपरामूल चूर्ण को घी के साथ रोज सुबह चाटने से ह्रदयरोग में लाभ होता है |*
👉🏻 *- छिलके सहित १ इलायची को आग में जलाकर राख कर लें | इस राख को शहद मिलाकर चाटने से उलटी में लाभ होता है |*
👉🏻 *- १ ग्राम इलायची दाने का चूर्ण दूध के साथ लेने से पेशाब खुलकर आती है एवं मूत्रमार्ग की जलन शांत होती है |*
💥 *सावधानी : रात को इलायची न खायें, इससे खट्टी डकारें आती है | इसके अधिक सेवन से गर्भपात होने की भी सम्भावना रहती है |*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏
* जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।
आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपके बिजनेस की कुछ योजनाओं को बल मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपको अपने किसी रुके हुए काम के कारण समस्या हो सकती हैं। किसी कानूनी मामले में आज आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करना होगा तभी आप उसमें आगे बढ़े,नहीं तो समस्या हो सकती है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। यदि नौकरी के साथ-साथ आप किसी पार्ट टाइम कार्य की योजना बना रहे हैं,तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। बिजनेस में आप उतार-चढ़ाव के बावजूद भी अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे,लेकिन आपको कोई काम करने से पहले किसी व्यक्ति से इसका जिक्र नहीं करना है और किसी विपरीत परिस्थिति में आपको क्रोध करने से बचना होगा। आपको आज लोगों के नजरिए को जानकर ही आगे बढ़ना होगा। परिवार में किसी सदस्य की सेहत में कुछ गिरावट चल रही थी,तो वह भी आज दूर होगी और सेहत में सुधार होगा। आपको अपने खान-पान की आदतों में बदलाव लाना होगा। आपके घर आपका कोई परिजन दावत पर आ सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए बड़ा ही रोमांचक रहने वाला है,क्योंकि वह साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं और उनके प्यार में डूबे नजर आएंगे। वह इधर-उधर के लोगों की भी कोई परवाह नहीं करेंगे। आपको बिजनेस में कुछ खास जानकारी प्राप्त हो सकती है,जिसे आपको लोगों के सामने उजागर नहीं करना है। आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं,जिसे देखकर आपके कुछ परिवार के सदस्य ही आपसे ईष्या कर सकते हैं। आप माताजी के सेहत के प्रति सचेत रहें,नहीं तो कोई समस्या हो सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको अपनी कला को निखारने का एक और मौका मिलेगा,इसलिए आपको अंदर छिपे हुए टैलेन्ट को निकालना होगा और व्यापार कर रहे लोग कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखकर अच्छा नाम कमाएंगे। आपको किसी व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको किसी पुराने लेन-देन को समय रहते निपटाना होगा
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा। यदि आपने कार्यक्षेत्र में कुछ जिम्मेदारियां ली है,तो उन्हे समय रहते पूरा करें,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका परिवार में किसी वाद विवाद को लेकर आपका मन परेशान रहेगा और आपको अपने किसी काम के लिए आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से मदद लेनी पड़ सकती है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज दिन थोड़ा कमजोर रहेगा,लेकिन छोटे व्यापारी आज मन मुताबिक लाभ कमाएंगे,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है,नहीं तो वह आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा और परोपकार के कार्य में भी आप पूरी रुचि दिखाएंगे। विद्यार्थी खेल प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सकते हैं। आप अपनी दिनचर्या में यदि कोई बदलाव करेंगे,तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है और बिजनेस कर रहे लोग अपना ध्यान एक ही योजना पर केंद्रित करें,तभी वह उसे पूरी कर पाएंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज आप कार्यक्षेत्र में किसी परिवर्तन को कर सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगा। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और आप अपने दोस्तों के साथ किसी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं,जिसमें सभी सदस्यों से बातचीत करके जाए,तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको घर परिवार में लोगों को किसी बात को समझाने में कामयाब रहेंगे। आपके किसी रुके हुए काम के पूरा होने से आप अच्छा महसूस करेंगे और परिवार में छोटे बच्चों के लिए कुछ उपहार भी लेकर आ सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखने से बचना होगा और किसी विपरीत परिस्थति में आज आप अपने क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें,नहीं तो समस्या हो सकती है। आप जीवनसाथी से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं और आप परिवार में किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन करा सकते हैं। परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपका कोई मित्र आपके लिए कोई मनपसंद वस्तु लेकर आ सकता है। आपको आज किसी कानूनी मुद्दे को जल्दी निपटाने की कोशिश करनी होगी,नहीं तो वह लंबा खींच सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अप्रत्याशित लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी गलतफहमी में पड़ने से बचना होगा,नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी आज कोई पुरानी गलती आपके लिए समस्या बनेगी। यदि आपकी कार्यक्षेत्र में किसी से दुश्मनी चल रही है,तो आप उससे सावधान रहें। आपको आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता सता सकती है,क्योंकि आपका कुछ धन फंस सकता है,जो आपकी समस्या का कारण बनेगा। आपको किसी निवेश संबंधी मामले में वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करना बेहतर रहेगा और आप अपने किसी निर्णय को बातचीत करके ले,तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज के दिन आप अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ने से व्यस्त रहेंगे और आपको अपने किसी परिजन के साथ तर्क वितर्क में पड़ने से बचना होगा। आपको आज कुछ रोमांचक व्यक्तियों से मिलने का मौका मिल सकता है। बिजनेस में अपने मन की बात किसी के साझा ना करें,नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। संतान के लिए आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। माता-पिता से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी। आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाले है,क्योंकि उन्हें उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और वह अपने पुराने कर्ज को भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे,लेकिन आपको अपने व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी,नहीं तो लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है,जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं,यदि वह उसमें बदलाव चाहते हैं,तो उनकी वह इच्छा भी आज पूरी होगी। आपकी आज कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी,जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके मिला जुला रहने वाला है। आप कुछ नए कामों की शुरुआत कर सकते हैं,जिससे आपको प्रसन्नता होगी और आप किसी गलत निवेश को करने से बचे नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। आपको अपने कार्य फोकस करना होगा और दूसरों के मामलों में ज्यादा ना बोले, नहीं तो वह आपको कुछ भला बुरा बोल सकते हैं। आपके सुख साधनों में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने दिन का कुछ समय अपने माता पिता की सेवा में भी लगाएंगे,जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें