- बिना लाइसेंस दारू पार्टी करने वालों की खैर नहीं: अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध महा अभियान जारी
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ महाराज और अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश संजय भूसरेड्डी के कड़े निर्देशानुसार एवं मुजफ्फरनगर जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अत्यंत ही उत्साही जागरूक कर्तव्यनिष्ठ योग्य एवं अनुभवी पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का जबरदस्त निर्वहन करने वाले जिला आबकारी अधिकारी श्री उदय प्रकाश द्वारा जहां एक और शराब माफियाओं नशे के तस्करों पर जबरदस्त शिकंजा कसने में सफलता हासिल की है वहीं दूसरी ओर जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने एक सुनियोजित अभियान चलाकर शराब की निर्धारित बिक्री धनराशि से अधिक धनराशि वसूलने वाले देसी और अंग्रेजी शराब विक्रेताओं के विरुद्ध जबरदस्त अभियान चला दिया है जिसमें जिला आबकारी विभाग मुजफ्फरनगर को भारी सफलता हासिल हो रही है और शहरी क्षेत्रों में तो अधिकतर शराब दुकानदार निर्धारित बिक्री धनराशि ही वसूल कर रहे हैं परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक धनराशि वसूलने की शिकायत को देखते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्री उदय प्रकाश ने मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए जबरदस्त अभियान चला दिया है एवं निर्धारित बिक्री धनराशि से अधिक धनराशि वसूल करने वाले शराब दुकानदारों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला आबकारी विभाग के निरीक्षकों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया है जो लगातार इस बात पर नजर रख रही है कि मुजफ्फरनगर के नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित शराब बिक्री धनराशि से अधिक धनराशि कोई दुकानदार वसूल तो नहीं कर रहा है जहां से भी शिकायत मिलती है तुरंत यह टीम वही जाती है और जबरदस्त कार्यवाही भी करती है जिला आबकारी अधिकारी श्री उदय प्रकाश ने बताया कि जनपद की मदिरा / बीयर दुकानों की क्रास चैकिंग कराये जाने के सम्बन्ध मे समस्त आबकारी निरीक्षक अपराध निरोधक क्षेत्र जनपद मुजफ्फरनगर। उपर्युक्त विषयक कृपया इस कार्यालय के पत्र संख्या 153 / 8 / आबकारी / विविध / 2022-23 / मु0नगर दिनांक 06-10-2022 का सन्दर्भ ग्रहण करे, जिसके अन्तर्गत जनपद में मदिरा की दुकानों पर निर्धारित अधिकतम फुटकर बिक्री मूल्य से अधिक मूल्य पर मदिरा बिकी, दुकानों के खुलने एवं बन्द होने के निर्धारित समय से पूर्व एवं पश्चात मदिरा की बिकी किसी भी दशा में न होने पाये, पर पूर्ण प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिये दुकानों की कास चैकिंग कराये जाने हेतु टीम का गठन करते हुए कृत कार्यवाही की साप्ताहिक रिपोर्ट जिला आबकारी विभाग मुजफ्फरनगर के कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस सम्बन्ध में अवगत कराना है कि लगभग दो सप्ताह व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी आपके द्वारा कोई भी आख्या इस कार्यालय में उपलब्ध नही करायी गयी है। किया जाता है:-
जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि
आवंटित क्षेत्रान्तर्गत पडने वाली समस्त मदिरा दुकानों से अंकित मूल्य पर मदिरा की बिक्री निर्धारित मूल्य पर सुनिश्चित करने हेतु, नियमित रूप से गोपनीय ढ़ंग से टेस्ट परचेचिंग कराने एवं अंकित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री होते पाए जाने एवं विक्रेताओ द्वारा ग्राहकों से अभद्रता का व्यवहार किये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के साथ-साथ मदिरा / बीयर दुकानों के आसपास मदिरा / बीयर की अवैध रूप से बिक्री न होने पाये, के निम्मित अपने स्तर से सम्बन्धित बीट प्रभारी को निर्देशित करते हुए उनसे सूचना प्राप्त कर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही की साप्ताहिक रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे
किसमस एवं नववर्ष 2023 के आगमन के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिकी एवं तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध में जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि
आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के पत्र संख्या 7982-8124/ ग्यारह / ई०आई०बी०/वि०प्र०अ० / 2022-23/ दिनांक 20-12-2022 का सन्दर्भ करने करे, जिसके द्वारा निकट भविष्य में क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसर पर जनपद में अवैध मादक पदार्थों के निर्माण बिक्री एवं तस्करी तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत राजस्व प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीमों का गठन कराते हुए पत्र में उल्लिखित बिन्दुओं का अक्षरशः अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उपर्युक्त पत्र के बिन्दु संख्या-8 9 व 11 में उल्लिखित है कि-
बिन्दु संख्या-8- किसमस एवं नववर्ष के अवसर पर रेस्टोरेन्ट एवं होटलों में पार्टी का अयोजन किया जाता है, जिसमें बिना लाइसेंस के मदिरा परोसे जाने की सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता उक्त के दृष्टिगत जनपद में संचालित होटल एवं रेस्टोरेन्ट में आयोजित होने वाली पार्टियों पर विशेष निगरानी रखी जाय।
जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि
दुकानों पर लगे हुए8 सी०सी०टी०वी० कैमरा के सुचारू रूप से निरन्तर क्रियाशील होने तथा इस सम्बन्ध में कार्यालय आबकारी आयुक्त, उ०प्र० प्रयागराज से जारी निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। असेवित क्षेत्रों तथा ऐसे स्थानों जहाँ पर मदिरा की दुकानें अव्यवस्थित हो अथवा मदिरा की दुकानें वहाँ से अन्यत्र स्थानान्तरित कर दी गयी है तो उन क्षेत्रों में मदिरा के अवैध कारोबार की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए सतर्क निगरानी रखी जाये।
जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि उ0 प्र0 आबकारी अधिनियम 1910 के प्राविधानों के अर्न्तगत किसी भी समारोह स्थल में मंदिरा परोसने एवं उपभोग करने हेतु अकेजनल बार लाइसेंस (एफएल0-11 ) होना अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश आबकारी मैनुअल भाग-1 विदेशी मदिरा से सम्बन्धित नियम 652 व उत्तर प्रदेश आबकारी नीति वर्ष 2021-22 के बिन्दु 2210 के अनुसार 2021-22 में की गयी निर्धारित लाइसेंस फीस जमा कराने के उपरान्त अस्थाई अकेजनल लाइसेंस प्रपत्र एफ0एल0-11 में निर्गत किया जा सकता है। अकेजनल बार लाइसेंस (एफ0एल0-11) ऑन लाईन जारी किये जाने का प्राविधान है। आवेदन विभागीय साईट upexciseportal.in पोर्टल पर ऑनलाईन किया जाता है, जिसमें पहला आप्शन आवेदन रजिस्ट्रेशन करने का होता है तथा दूसरा आप्शन भुगतान किये जाने सम्बन्धी है। भुगतान ऑन लाईन ई-पेमेन्ट द्वारा दूसरी प्रक्रिया ऑन लाइन ट्रेजरी चालान जनरेट कर भारतीय स्टेट बैंक मु0नगर की शाखा में जमा कराया जाना होता है।अतः आयुक्तालय के उपर्युक्त पत्र के बिन्दु संख्या-8 का अनुपालन सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले समस्त समारोह यथा होटल / रेस्टोरेन्ट / बैंकट हॉल / रिसोर्टस / फार्म हाऊस / बरातघर, कम्युनिटी सेन्टर आदि के स्वामी/ प्रबन्धकों उपरोक्तानुसार अवगत कराते हुए निर्देशित करे कि वह किसमस एवं नववर्ष हेतु आयोजित कार्यक्रम में आयोजक से मदिरा पान की सुविधा हेतु upexciseportal.in पर आवेदन करके अकेजनल बार लाइसेंस प्राप्त करने के उपरान्त ही मदिरापान की सुविधा उपलब्ध करायेगे। यदि आपके क्षेत्रान्तर्गत किसी होटल, रेस्टोरेन्ट आदि में बिना अकेजनल बार लाइसेस के मदिरा का सेवन न होने पाये। यदि किसी आयोजन स्थल पर बिना अकेजनल बार लाइसेंस के मदिरा के उपभोग का प्रकरण प्रकाश में आता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आख्या अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगे। इसके साथ ही आयुक्तालय के उपर्युक्त पत्र के बिन्दु संख्या 9 एवं 11 का अनुपालन सुनिश्चित करे हेतु सभी क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर अवैध मदिरा के निर्माण, तस्करी एवं उसकी बिक्री करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के कार्य-कलापों पर सतत् निगरानी रखते हुए, प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही की साप्ताहिक रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। कृत कार्यवाही की समीक्षा नरेंद्र बहादुर सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मुजफ्फरनगर द्वारा की जायेगी। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव एवं प्रदेश के उच्चाधिकारियों एवं जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के कड़े निर्देशानुसार किसी भी हालत में मुजफ्फरनगर जनपद में निर्धारित बिक्री धनराशि पर ही शराब की बिक्री की जाएगी तथा निर्धारित बिक्री धनराशि से अधिक धनराशि वसूलने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी और यदि किसी को किसी भी प्रकार की नव वर्ष आदि का जश्न मनाना है या पार्टी करनी है और यदि उसमें शराब का प्रयोग होता है तो उसके लिए उन्हें 1 दिन का लाइसेंस प्राप्त करना होगा अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी उल्लेखनीय है कि जिला आबकारी अधिकारी श्री उदय प्रकाश लगातार शासन के कड़े निर्देशानुसार शराब माफियाओं अवैध मादक पदार्थों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं शिकंजा कस रहे हैं मुजफ्फरनगर जनपद उत्तर प्रदेश में ऐसा पहला जनपद है जहां जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने सामाजिक संगठनों एवं शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाने में सफल हो रहे हैं मुजफ्फरनगर की प्रमुख शिक्षा स्थली एसडी पब्लिक स्कूल ने विगत दिनों उदय प्रकाश को बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया यहां पर भी उदय प्रकाश ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रहे अभियान में सभी से सहयोग की अपील की एसडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर चंचल सक्सेना ने कहा कि उदय प्रकाश ऐसे जिला आबकारी अधिकारी हैं जो लगातार शैक्षणिक संस्थानों और सामाजिक संगठनों को साथ लेकर अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाकर सफलता प्राप्त कर रहे हैं मुजफ्फरनगर जनपद ऐसा पहला जनपद है पूरे उत्तर प्रदेश में जो सामाजिक संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों को साथ लेकर अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चला रहा है इसका श्रेय जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश को जाता है फिलहाल तो उदय प्रकाश का लक्ष्य यह है कि मुजफ्फरनगर जनपद में हर हालत में निर्धारित बिक्री पर ही शराब की बिक्री हो और अधिक धनराशि वसूल करने वाले दुकानदारों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए ताकि उपभोक्ताओं को निर्धारित बिक्री धनराशि पर ही शराब उपलब्ध हो सके और हो भी रही है इस अभियान में जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें