मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

बच्चों के लिए कैरियर काउंसलिंग के टिप्स दिए


मुजफ्फरनगर । मीनाक्षी चौक पर स्थित स्थानीय जैन इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक एवं कैरियर मार्गदर्शक, रामकरण शर्मा ने  कैरियर काउंसलिंग के टिप्स दिए| रामकरण शर्मा ने कहा कि यदि जीवन में सफल होना है  अपना लक्ष्य, माध्यमिक शिक्षा स्तर पर ही निश्चित करना चाहिए, जिसे वह अपने माता-पिता के शिक्षकों के मार्गदर्शन से प्राप्त कर सकता है|

 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त डॉ रामकरण शर्मा ने कहा, कि वर्तमान परिपेक्ष में भारत देश में एक अच्छा कैरियर चयन करने व उसमें सफल होने की अपार संभावना है तथा वर्तमान में देश में लगभग 540 क्षेत्र कैरियर के लिए उपलब्ध है जिनमें कोई भी छात्र सफलता के चरम पर पहुंच सकता है| डॉ रामकरण शर्मा ने छात्रों को यूपीएससी, आर्मी, बैंक पुलिस तथा अन्य प्रशासनिक क्षेत्रों में स्थापित होने के गुरु बच्चों को दिए इसके बाद छात्रों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए छात्रों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया|

 ज्ञातव्य है कि डॉक्टर रामकरण शर्मा, आई ड्रीम कैरियर तथा माइंड लर जैसे संस्थान से प्रमाणित कैरियर काउंसलर हैं तथा नासा जैसे बड़े संस्थानों के साथ वैज्ञानिक के रूप में संबंध रह चुके हैं|

 आज के कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री हेमंत कुमार विश्नोई, विज्ञान अध्यापक विजय शर्मा,डॉक्टर वशिष्ठ भारद्वाज विनीत गुप्ता,  आदि विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों का योगदान रहा

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...