मुजफ्फरनगर । थाना खतौली पुलिस द्वारा शत प्रतिशत बरामदगी के साथ गुड़ गबन करने की घटना का सफल अनावरण कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की निशादेही पर 250 कुन्तल गुड़ (कीमत लगभग 10 लाख रुपये) बरामद। ट्रक ड्राईवर द्वारा गुड़ व्यापारी व ट्रांसपोर्टर से की धोखाधड़ी की गई थी।
पुलिस ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली क निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा शत प्रतिशत बरामदगी के साथ गुड़ व्यापारी तथा ट्रांसपोर्टर के साथ 250 कुन्तल गुड़ के गबन की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को तिगाई पुलिया से रजवाहे की पटरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 250 कुन्टल गुड़(कीमत लगभग 10 लाख रुपये) , ट्रक की 02 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मौ आसिफ द्वारा थाना खतौली पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उनके द्वारा गुड़ का क्रय-विक्रय हेतु सोनू ट्रांसपोर्ट कम्पनी से 01 ट्रक किराए पर लिया गया जिसमें लगभग 10 लाख रुपये कीमत का गुड़ भरवाया गया। ट्रक ड्राईवर माल लदे ट्रक को लेकर गायब हो गया तथा गंतव्य स्थान पर माल को ना पहुंचाकर सम्पूर्ण माल का गबन करने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रामू उर्फ रामजीलाल पुत्र ओमकार निवासी ग्राम नीझर थाना शाहपुरा जनपद जयपुर राज्य राजस्थान।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा दौराने पूछताछ बताया गया कि मेरे द्वारा ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर गुड़ व्यापारी को ट्रक का फर्जी नम्बर नोट कराया गया था। माल लोड करके गुड़ मालिक के चले जाने के पश्चात वह रात्रि में ट्रक लेकर चला गया तथा सारा माल बाद में बेचने के उद्देश्य से छिपा दिया था। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें