रविवार, 4 दिसंबर 2022

कड़े पहरे और ड्रोन की निगरानी में होगा खतौली विधानसभा उपचुनाव, पोलिंग पार्टियाँ रवाना


 मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को जिला प्रशासन ने शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्था बना ली है जिसके चलते 5 दिसंबर को मतदान होना है जिसके लिए विधानसभा क्षेत्र में 2500 सीआईएसएफ, आइटीबीपी, पीएसी और पुलिसकर्मियों के सहारे पूरी सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया गया है

जनपद मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए हैं जिसमें विधानसभा क्षेत्र को 9 जोन और 37 सेक्टरों में बांटा गया है। वंही 2500 सीआईएसएफ, आइटीबीपी, पीएसी और जनपदीय पुलिसकर्मीयो पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी है। मतदान के दिन मुजफ्फरनगर की सीमा सील रहेगी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा को माइक्रोप्लान तैयार कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

खतौली में उप चुनाव के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा। मतदान के दिन खतौली क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा जो पूरे खतौली विधानसभा क्षेत्र में हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटनाओं पर नजर रखेगा। वहीं चुनाव में मतदान के दिन पुलिस और प्रशासन शरारती तत्व पर भी अपना फोकस रखेगा जिसमें पुलिस द्वारा पहले ही चुनाव में व्यवधान करने वाले लोगों पर कार्रवाई की है और इस तरह के लोगों पर पुलिस प्रशासन का विशेष ध्यान रहेगा चुनाव में कहीं भी गड़बड़ी फैलाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

5 दिसंबर को मतदान के दिन जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी सीमाओं को मतदान से पहले आज यानी 4 दिसंबर को सील कर दिया जाएगा। उस क्षेत्र में कोई वाहन नही चलेगा।

5 दिसंबर को मतदान वाले दिन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ आइटीबीपी या सीआइएसएफ के जवान मुस्तैद रहेंगे।

सुरक्षा के लिए लगाए 31 स्थानों पर बैरियर की व्यवस्था की गई है

खतौली विधानसभा क्षेत्र थाना जानसठ, सिखेड़ा, मंसरपुर, खतौली, रतनपुरी क्षेत्र तक कुल 134 गांव में मतदान होना है। पुलिस ने खतौली तिराहा, जानसठ तिराहा, भंगेला, मंसूरपुर सहित 31 स्थानों पर बैरियर लगाने की व्यवस्था की गई है

सेक्टर – 37

जोन – 9

बूथ – 369

मतदान – 170

आइटीबीपी कंपनी – 5

सीआइएसएफ – 5

पीएसी – 4

पुलिसकर्मी 1000 सहित आदि पुलिस फोर्स पर पूरे विधानसभा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...