मुजफ्फरनगर। भाजपा सरकार द्वारा जैन धर्म के आस्था के केंद्र सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरुद्ध जैन समाज के गुस्से को देखते हुए तथा इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन को समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा पूर्ण समर्थन की घोषणा की गई है।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अपने प्रेस बयान में कहा कि भाजपा सरकार की जैन धर्म को समझने की सोच बेहद संकुचित है इसलिए ही वह जैन धर्म के आस्था के गढ़ सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित करके अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दे रही है। इस संबंध में जैन समाज में भारी रोष है तथा वह आंदोलनरत है। समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर जैन समाज के आंदोलन को पूर्ण समर्थन करते हुए भाजपा सरकार को चेतावनी देती है कि वह तत्काल जैन धर्म के आस्था के गढ़ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के निर्णय को वापस लेकर जैन धर्म से माफी मांगे अन्यथा समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर जैन धर्म की मांग का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में आंदोलन भी करने से पीछे नहीं हटेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें