गुरुवार, 22 दिसंबर 2022

राष्ट्रीय गणित दिवस पर श्रीराम कॉलेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता


मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर के कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बायोसाइंस तथा बेसिक साइंस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के अवसर पर ’’राष्ट्रीय गणित दिवस’’ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज, आईक्यूएसी समन्वयक, डा0 विनीत कुमार शर्मा, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज की प्रवेश समन्वयक नीतु सिंह, बेसिक साइंस विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर तथा बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 विपिन सैनी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलीत कर किया गया। 

 इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बडी उत्सुकता के साथ प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में डा0 पूजा तोमर, डा0 विनीत कुमार शर्मा तथा डा0 विपीन सैनी निर्णायक मण्डल में शामिल रहे। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पांच टीम बनाई गई थी जिनके नाम टीम ए, टीम बी, टीम सी, टीम डी और टीम ई रखे गये। प्रत्येक टीम में तीन-तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया। 

इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान के लिये टीमों को चयनित किया गया। प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर टीम-ई रही जिसमें कम्प्यूटर एप्लीकेशन से शिवांग सिंधल और सुहानी राय रहे तथा अजय कुमार रहे टीम- ए द्वितीय स्थान पर रही जिसमें कम्प्यूटर एप्लीकेशन से शशांक शुक्ला, संजु शर्मा, प्रिया चौधरी रहे वही टीम-सी तृतीय स्थान पर रही जिसमें कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग से करिश्मा सिंधल, निशा और बायोसाइंस विभाग से फायजा सिदीकी आदि को सम्मानित किया गया।

श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुये गणित और उसकी हमारे जीवन में महत्ता को बताया। उन्होंने कहा कि गणित विज्ञान के साथ-साथ सभी विषयों का आधार है तथा सभी विज्ञान का पिता है और विज्ञान की कोई भी शाखा गणित के बिना अधूरी है। अंत में उन्होने डिस्कवरी, इनोवेशन और इनवेन्शन के अंतर के बारे मंे बताया और विभिन्न गणितज्ञो के योगदान को छात्रो से साझा करते हुए विद्यार्थियों के सुखद व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने अन्त में छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के आईक्यूएसी समन्वयक डा0 विनीत कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को गणित विषय के बारे में रोचक तथ्य बताते हुये कहा कि गणित पढाई के साथ-साथ दैनिक जीवन में भी बहुत काम आता है। कार्यक्रम का सफल संचालन कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के प्रवक्ता गुरमीत सैनी तथा बेसिक साइंस की प्रवक्ता अंजली गोयल ने किया। 

इस अवसर पर कम्प्यूटर एप्लीकेश विभाग के प्रवक्तागण विकास शर्मा, सिद्वांत गर्ग, अनुपमा मिश्रा, निधि तथा बेसिक साइंस विभाग से विवेक कुमार, अंशुल शर्मा तथा बायोसाइंस विभाग से वंदना शर्मा ने अपना विशेष योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...