मुजफ्फरनगर। आईआईए मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा नयी औद्योगिक नीति व फ़रवरी माह में होने जा रहे *ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट* पर परिचर्चा हेतु उद्यमियों की बैठक का आयोजन प्लासा होटल भोपा रोड, पर किया गया जिसमे मुख्यअतिथी कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री व विशिष्ठ अतिथी परम हँस मौर्य उपायुक्त उद्योग उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने नयी औद्योगिक नीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसके तहत आवेदन करने पर कैपिटल सब्सिडी, निवेशित पूँजी पर इंटरेस्ट सब्सिडी व अन्य होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया व ग्लोबल समिट में प्रतिभाग करने के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन करने के लिए कहा।
डॉ बनवारी लाल ने सरकार की अन्य योजनाओं जैसे निर्यात,फ़ूड प्रोसेसिंग,हैंडलूम, आईटी,इलेक्ट्रॉनिक्स व इंजीनियरिंग नीति के बारे में भी बताया।
*आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर* ने कहा कि प्रदेश में आज बहतर माहौल है इस कारण उद्योग निरंतर प्रगति कर रहा है परंतु कुछ नीतिगत निर्णय सरकार को लेने होंगे मुख्यतः डेवलपमेंट ऑथोराइटीज़,निर्मित भवन पर डेवलोपमेंट चार्ज ना ले कर पूरी भूमि पर ले रही है जिस से कई बार ज़मीन से भी ज़्यादा पैसा इस का मानचित्र स्वीकृति में लग जाता है दूसरे एनसीआर में पोल्युशन के नियम तार्किक नहीं है आज नया उद्योग लगेगा कल उसे बंद करने को कहा जाएगा वही अग्निशमन से अनापत्ति लेना एक प्रोजेक्ट है ऐसे ही अनेको नियमों को तार्किक व व्यावहारिक बनाने की आवश्यकता है विभाग को फैसिलिटेटर की तरह कार्य करना चाहिए।
केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य *नीरज केडिया* ने कहा की उत्तरप्रदेश में उद्योग के लिए माहौल अनुकूल है पर नीति में एमएसएमई के लिए भी खूब लाभ है पर इसकी प्रक्रिया और सरल होनी चाहिए ताकि अधिक लाभ हो सके।
आईआईए नेशनल इलेक्ट्रिसिटी कमेटी के सदस्य *अश्वनी खंडेलवाल* ने कहा की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए उद्यमी को विभाग दर विभाग बहुत चक्कर काटने पड़ते है जिसमे उद्यमी का समय जाता है इसका ध्यान रखा जाना चाहिए उन्होंने ये भी बताया कि टेराफ़ेक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लि कंपनी द्वारा ऑटोमेशन के द्वारा प्रोसेस में होने वाले खर्च को कम किया जाता है व उसके लिए स्किल लेबर को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है उस संबंध में आप एक ऑनलाइन सर्वे फ़ार्म में अपनी आवश्यकता जाहिर कर सकते है।
पूर्व चेयरमैन *कुश पुरी* ने कहा कि सरकार की मंशा साफ़ है वो उद्योग को बढ़ाना चाहती है परंतु योजना का गज़ट ना होने के कारण व बजट का प्रोविज़न ना होने के कारण इसके लाभ लेने में वर्षों लग जाते है उन्होंने कहा कि जैसे गुजरात में औद्योगिक नीति के साथ गज़ट भी होता है वैसे ही यहाँ भी होना चाहिए जिस प्रकार केंद्र सरकार ने कोविड के समय उद्योग को लोन दे कर सहारा दिया उसके साथ बजट का भी प्रोविज़न किया तो उद्योग अपने आप को संभाल सका व इसका लाभ तुरंत मिला भी । *पंकज जैन* ने भी योजनाओं को सरल करने की बात कही। मुख्यअतिथि ने कहा कि सरकार वन ट्रिलियन एकोनोमी की ओर अग्रसर है इस बार दस लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य है मुज़फ़्फ़रनगर में उद्यमिता की कमी नहीं है आज योगी सरकार में बेहतर माहौल मिला है बढ़िया हाइवे 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध है आपकी सभी समस्याओं के निदान के लिए हम क्रतसंकल्प है सक्षम अधिकारी व मंत्रीगण से समाधान करायेंगे आज यूपी की क़ानून व्यवस्था सबसे बहतर है हमारे में लोगो का विश्वास बढा है अभी तक लगभग 700 करोड़ के निवेश का आवेदन मुज़फ़्फ़रनगर से हो चुका है मुज़फ़्फ़रनगर को बेहतर करने लिए हमने सीमा विस्तार किया आरआरटीएस को मुज़फ़्फ़रनगर तक लाने का पूरा प्रयास है मुज़फ़्फ़रनगर की रिंग रोड पूरी होने जा रही है उन्होंने इतनी संख्या में आने के लिए उद्यमियों का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन गोयल ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आईआईए सचिव मनीष भाटिया ने किया बैठक में सर्वश्री अनुज स्वरूप बंसल अरविन्द मित्तल अमित गर्ग अमित जैन पंकज मोहन गर्ग संदीप जैन संजीव मित्तल नवीन अग्रवाल मनोज अरोरा जगमोहन गोयल आर के सैनी अंकुर गर्ग गौरव गोयल अश्वनी मित्तल यशपाल सिंह सुशील अग्रवाल शमित अग्रवाल विजय कुमार राजीव सिंघल संजय जैन हिमांशु गर्ग नईम चांद अमरीश कुमार पुलकित सिंगल प्रमोद शर्मा आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें