शनिवार, 31 दिसंबर 2022

आईएमए मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा नव वर्ष समारोह का आयोजन



मुजफ्फरनगर । सर्द मौसम के साथ ही नववर्ष २०२३ का आग़ाज़ भी हो रहा है। साथ ही जश्न मनाने की तैयारियाँ भी चहूँओर ज़ोर शोर से शुरू हो गई हैं। सब अलग ही मूढ़ में दिखते हैं। नए साल का जश्न दुनिया के अलग अलग देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है, क्योंकि दुनियाभर में कई अलग-अलग कैलेंडर हैं और हर कैलेंडर में नया साल अलग अलग दिनों में आता है। 

1 जनवरी को नए साल के रुप में मनाया जाने वाला कैलेंडर ग्रागोरिया पर आधारित है, जिसकी शुरुआत रोमन कैलंडर से हुई है। 

हालांकि हिन्दू पंचांग के मुताबिक नया साल 1 जनवरी से शुरू नहीं होता है, बल्कि हिन्दू नववर्ष का आगाज गुड़ी पड़वा से होता है। 

नया साल इस बात का प्रतीक है कि बीते हुए साल को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने का समय आ गया है । नया साल जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। चाहे वह बच्चे हों या फिर बड़े हों, हर कोई नए साल के आागमन का इंतजार करता है। नया साल का मतलब होता है, साल का पहला दिन जो कि 1 जनवरी को दुनिया के ज्यादातर देशों में बनाया जाता है। इसी दिन के साथ दुनिया भर के ज्यादातर लोग अपने नए साल की शुरुआत करते हैं। नया साल सबके जीवन में नई खुशियां, नई चाहतें, नयी उमंगें और नई सोच और उत्साह लेकर आता है, इसके साथ ही नया साल नए तरीके से जीवन जीने का संदेश भी देता है।

नए साल पर लोग अपने मन के अंदर से नकारात्मक भावनाओं को खत्म करके एक नए सिरे से नई और सकारात्मक सोच के साथ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हैं। क्योंकि व्यक्ति सकरात्मकता सोच के साथ ही सफल जीवन का निर्वाह कर सकता है। वहीं एक सफल और कामयाब इंसान के पीछे उसकी सकारात्मक सोच ही होती है।

आईo एमoएo मुज़फ़्फ़रनगर परिवार ने भी अध्यक्ष डॉक्टर ललिता माहेश्वरी व सचिव डॉ प्रदीप कुमार के निर्देशन में नववर्ष समारोह पूरे जोरशोर से आज शाम स्थानीय सॉलिटेयर इन्न में आयोजित किया।इसमें संगीत डान्स आदि का रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसको की चिकित्सकों व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा ही अभिनीत व संचालित किया गया l कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक् था जिसमें सीनियर जूनियर सभी चिकित्सकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस नव वर्ष समारोह मे काफ़ी चिकित्सक परिवार सहित उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से डॉ एम आर एस गोयल , डॉ रमेश माहेश्वरी ,डॉ मुकेश जैन , डॉ एस सी गुप्ता , डॉ यू सी गौड़, डॉ डी एस मलिक, डॉ सुनील सिंघल, डॉ गजराज वीर सिंह, डॉ ईश्वर चंद्रा ,डॉ सुनील चौधरी डॉ पंकज जैन, डॉ मनीष अग्रवाल, डॉ अशोक सिंघल,डॉ राकेश खुराना,डॉ रवींद्र जैन , डॉ हेमंत कुमार,डॉ हरीश कुमार डॉ पंकज सिंह ,डॉ अनिल कुमार पैथोलॉजी ,डॉ अरविंद सैनी, डॉ नीरज काबरा डॉ डी पी सिंह, डॉ पी के कम्बोज, डॉ रवींद्र सिंघल, डॉ रवींद्र सिंह , , डॉ अनिल कक्कड़, डॉ संजीव सिंघल, डॉ पी के चाँद, डॉ सुधीर लूथरा , डॉ राजेश मारवाह , डॉ करण मारवाह , डॉ राजेश्वर सिंह , डॉ अशोक शर्मा, डॉ यश अग्रवाल , डॉ पंकज सिंह ,, डॉ प्रदीप गर्ग, डॉ अजय पवार, डॉ राजेंद्र ठकराल,डॉ अखिल गोयल, डॉ अनिल राठी,डॉ अभिषेक यादव, डॉ के डी सिंह , डॉ संजीव जैन, डॉ विकास गर्ग, डॉ अजय सिंघल, डॉ अभिषेक गौड़, डॉ रमन बाल्यान, डॉ आशीष बाल्यान आदि व काफ़ी संख्या में महिला चिकित्सक सदस्य डॉ निशा मलिक, डॉ विनीता सिंघल, डॉ अनीता अग्रवाल, डॉ पूजा चौधरी , डॉ अनीता शर्मा , सोनिया लूथरा , डॉ रेणु अग्रवाल,डॉ प्रीति गर्ग, डॉ मंजु प्रवीण, डॉ दीप शिखा जैन डॉ सुनीता जैन डॉ नूतन जैन डॉ मंजु गुप्ता डॉ अंजु गर्ग आदि भी उपास्थित थे। अतुल कुमार व दीपक कुमार का विशेष सहयोग रहा ।

आईएमए परिवार सभी जनपदवासीओ को नव वर्ष २०२३ की शुभकामनाएँ प्रेषित करता है सभी स्वस्थ रहे, सुखी रहे, प्रसन्न व सुरक्षित रहें। 

सभी जनपदवासीओ से निवेदन है कि कृपया कोरोना से सावधान रहे मास्क का प्रयोग करे सुरक्षित दूरी बनाये रखें सैनिटाइज़र का यथाचित प्रयोग करे व कोरोना से बचाव हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय व भारत सरकार द्वारा समय समय पर जारी उपायो का पालन करते रहें

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...