मुजफ्फरनगर । मदन भैय्या की जीत पर रालोद और सपा कार्यालय पर जश्न मनाया गया। लड्डू बांटकर व ढोल पर डांस तथा पटाखे फोड़कर युवा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने इसे चौधरी जयंत, अखिलेश यादव और चंद्रशेखर की नीतियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया। इस मौके पर विधायक अनिल कुमार व पूर्व मंत्री योगराज सिंह भी मौजूद थे। मतगणना स्थल से बाहर आकर मदन भैया ने खतौली की जनता का आभार व्यक्त किया।
रालोद सपा गठबंधन की बड़ी जीत के रूप में मदन भैय्या की सफलता से सपा कार्यालय पर जोरदार जश्न मनाया गया। सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सुबह से ही संभावित जीत के प्रति आश्वस्त सपा नेता कार्यकर्ता इकट्ठे होने लगे थे गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या की लगातार बढ़त से उत्साहित कार्यक्रताओं का जमावडा लगातार बढ़ता गया।
सपा कार्यालय पर मौजूद जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक,पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, महेश बंसल,पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा नेता अब्दुल्ला राणा,साजिद हसन,सलीम मलिक, सचिन अग्रवाल,शलभ गुप्ता एडवोकेट, सत्यवीर त्यागी,प्रवीण मलिक,असद पाशा,डॉ इसरार अल्वी,डॉ नुर हसन सलमानी,खतौली चेयरमैन पुत्र काज़ी नबील अहमद,जावेद सोल्जर, इमलाक प्रधान, इरशाद चौहान,फिरोज अंसारी,शमशेर मलिक, शिवम त्यागी,सलमान त्यागी सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या व डिम्पल यादव की रिकार्ड मतों से जीत पर "अखिलेश यादव जिंदाबाद" "जयंत चौधरी जिंदाबाद" "चन्द्रशेखर रावण जिंदाबाद" के नारों के साथ जीत की खुशी मनाते हुए लड्डू बांटे वही युवा कार्यकर्ताओ ने ढोल की थाप पर डांस कर पटाखे फोड़कर खुशी मनाई।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा की विनाशकारी नीतियों व लोकतंत्र से खिलवाड़ पर जनता में भारी गुस्सा है इसलिये ही जनता ने मैनपुरी व खतौली में गठबंधन को रिकार्ड मतों से जिताकर भाजपा के प्रति अपने गुस्से का इज़हार किया है उन्होंने कहा कि रामपुर में भाजपा की जीत नही बल्कि लोकतंत्र की हत्या की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें