बुधवार, 7 दिसंबर 2022

भाकियू टिकैत का बड़ा नेता दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

 


नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय प्रभारी अर्जुन बालियान को आज दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। खुद राकेश टिकैत ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर ये जानकारी दी। भाकियू ने चक्का जाम की चेतावनी दी। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। 

राकेश टिकैत ने लिखा भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय प्रभारी अर्जुन बालियान को मेरे साथ प्रतिनिधिमंडल में नेपाल दौरे पर जाते वक्त दिल्ली में एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। इमिग्रेशन के अधिकारियों ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान अर्जुन पर दर्ज किए गए मुकदमे में सरकार की ओर से एनओसी न होने की वजह से उन्हें यात्रा की परमिशन नहीं है। इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। जबकि केंद्र व राज्य सरकारों ने किसान आंदोलन के दौरान दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने की घोषणा ही नहीं की थी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किसी भी तरह की कार्रवाई न होने का आश्वासन भी दिया था।

राकेश टिकैत ने लिखा कि कार्यालय प्रभारी के साथ ऐसी बदसलूकी भरी कार्रवाई घोर निंदनीय है। इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसर भी ऊपर से आए आदेश के बाद की जाने वाली कार्रवाई बता कुछ भी बताने से पल्ला झाड़ रहे हैं। केंद्र सरकार अपने वादे से मुकर रही है। किसान संयुक्त मोर्चा और भाकियू आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों के आधार पर की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्रवाई को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी।

राकेश टिकैत ने लिखा कि केंद्र व राज्य सरकारों से पत्र लिख इसका जवाब मांगा जाएगा और जरूरत पड़ी तो एसकेएम दिल्ली में बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। भाकियू कार्यकर्ता जेल जाने से नहीं डरते लेकिन वादाखिलाफी कर झूठे मुकदमों में इस तरह की कार्रवाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाकियू केंद्र सरकार के गृहमंत्री, दिल्ली के एलजी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ राज्य सरकारों से मांग करती है कि कार्यालय प्रभारी की तुरंत रिहाई हो और अन्य कार्यकर्ताओं का भी भविष्य में इस तरह से किया जा रहा मानसिक उत्पीड़न तत्काल बंद हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...