मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछडा वर्ग संघर्ष समिति मोर्चा के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। गुरुवार को भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति मोर्चा के सभी कार्यकर्ता टाउन हॉल स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए डीएम ऑफिस पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने निकाय चुनाव को ओबीसी आरक्षण से कराने की मांग की है।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया यदि सरकार पहले से ही ओबीसी आरक्षण सही करती तो यह कोर्ट में निरस्त नहीं होता। इससे निकाय चुनाव भी समय पर हो जाते। सरकार ने पिछड़ो के हक अधिकार व सामाजिक व्यवस्था पर कुठाराघात करने का काम है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि पिछड़ा वर्ग आरक्षण के बिना किसी भी सूरत में चुनाव नहीं करवाये जाये और जब तक आरक्षण तय नहीं हो जाता तब तक चुनावी अधिसूचना जारी न की जाये। उन्होंने मांग के साथ चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार द्वारा सभी मांगो पर शीघ्र कार्यवाही करें। मोर्चा प्रदेश भर में उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य हैं। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, उपाध्यक्ष सुखपाल कश्यप, उपाध्यक्ष रविंद्र, सचिव सुसील कश्यप, ब्लाक अध्यक्ष सुमित मोहन प्रजापित प्रजापति डा. राजवीर प्रजापति, नाहार सैनी, अजय सैनी, राजन पाल, प्रभारी श्याम सुंदर, प्रभारी इन्ड अल प्रजापति, भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मेच पति, विपिन, बिनेश कोरी, उदल सैन, अशोक प्रधान व विशालआदि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें