गुरुवार, 8 दिसंबर 2022

लायंस क्लब दिव्य ने छात्राओं को स्वेटर और जूते वितरित किये

 


मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब मुजफ्फरनगर ‘दिव्य’ की ओर से नई मंडी पटेलनगर स्थित जैन कन्या इंटर कालेज में छात्राओं को स्वेटर और जूते वितरित किये गये। यह सेवा कार्य क्लब द्वारा अपनी जारी सेवाओं के क्रम में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन रजनीश गोयल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं पीएमजेएफ लायन विनय कुमार मित्तल पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। लायन्स क्लब ‘दिव्य’ के मुख्य पैटर्न एमजेएफ लायन गिरीश अग्रवाल द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि क्लब द्वारा लगभग 600 छात्राओं को स्वेटर एवं जूतों का वितरण किया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन सुनील कुमार जैन ने सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद किया।

इस अवसर पर सचिव लायन सुलेख कुमार मित्तल एवं ट्रेजरार लायन अमित गोयल ने कहा कि यह सेवा कार्य भविष्य में और तेजी से करने के लिये क्लब के सदस्यों को कहा है। इस अवसर पर लायन्स क्लब उन्नति से लायन अजय अग्रवाल, लायन अनिल कुमार बिन्दल, लायन रजनीश अग्रवाल, लायन राजकुमार अग्रवाल, लायन अजय गर्ग, लायन अंकित बिन्दल, लायन श्रवण गर्ग, लायन पवन अग्रवाल, लायन रामकुमार त्यागी, लायन नन्द गोपाल लायन अंकित अग्रवाल, लायन संदीप सिंघल, लायन तरूण गुप्ता, लायन रजत जैन, लायन अनुज अग्रवाल, लायन श्याम गुप्ता, लायन अनिल अग्रवाल, लायन विभूति गुप्ता, लायन सत्य प्रकाश गोयल एवं सभी लायन उपस्थित रहे। इस अवसर पर लायन प्रदीप जैन डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन प्रभा शुक्ला का विशेष सहयोग रहा। लायनेड श्रीमती कल्पना जैन द्वारा प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन प्रभा का स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...