मुज़फ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सभी न्यायालयों में काफी संख्या में मुकदमे लंबित हैं जिनको चिंहित कर त्वरित निस्तारण कराऐ जाने हेतु सम्बन्धित अभियोजन अधिकारियों को निर्देशित किया गया साथ ही कहा कि प्रत्येक अभियोजन अधिकारी प्रत्येक माह 15 से 20 मुकदमों की पैरवी कर सजा दिलाने का कार्य करें। मारपीट, धमकी‚ भूमि कब्जा‚ महिला उत्पीडन इत्यादि अति महत्वपूर्ण पुराने मुकदमों की लिस्ट तैयार करें। हर महीने इनकी पैरवी कर निस्तारण कराएं। ऐसे मुकदमों की अलग सूची बनाई जाए, जिसमें वादी या प्रतिवादी की मृत्यु हो चुकी है। इन मुकदमों का भी निस्तारण कराया जाये।
उक्त बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार एवं समस्त अभियोजन अधिकारी गण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें