शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022

रालोद नहीं लड़ेगी नगर निकाय चुनाव, टिकट माँगने वालों को बड़ा झटका


लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर नगर निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे दावेदारों की उम्मीदों को जोर का झटका लगा है, क्योंकि आरएलडी ने नगर निकाय चुनाव के आवेदन और प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है। शुक्रवार को हाईकोर्ट की ओर से नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना पर 20 दिसंबर तक रोक लगाए जाने के फैसले के अंतर्गत राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर फिलहाल पार्टी की ओर से नगर निकाय चुनाव के आवेदन और प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। आरएलडी की 19 दिसंबर को होने वाली समन्वय समिति की बैठक को भी इसी फैसले के अंतर्गत रद्द कर दिया गया है। 19 दिसंबर को आरएलडी- सपा और आजाद समाज पार्टी की समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जानी थी। आरएलडी अब 20 दिसंबर के बाद कोई निर्णय करेगा। आवेदन समिति ने इस बाबत विधिवत रूप से चिट्ठी भी जारी कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...