बुधवार, 14 दिसंबर 2022

गीता पाठ का एक साल पूरा, शुकतीर्थ में निकाली शोभा यात्रा


मुजफ्फरनगर। महामंलेश्वर, गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर के महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि श्री श्री कृपा बिहारी जी की कृपा एवं गुरु देव के आशीर्वाद से गीता पाठ को एक साल पूर्ण होने व दूसरे साल में प्रवेश श्री कृपा बिहारी जी के सानिध्य में प्रथम  साप्ताहिक गीता पाठ  दिन का सुभाष गर्ग के सौजन्य से श्री श्री कृपा बिहारी जी  (शुक्रतीर्थं) निवास पर समपन्न  हुआ जिसमें  गंगा घाट से गीता जी की विशाल यात्रा अनेक मार्ग से होती हुई श्री श्री कृपा बिहारी जी के मंदिर में पहुंचने के पश्चात गणेश वन्दना भगवत स्तुति  बारहवां अध्याय   का  गीता पाठ  व अनेक भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे पूज्य संत गीता नन्द जी महाराज ने कहा कि गुरु भी ईश्वर ही है किसी लक्ष्य को पाने के लिए चार  कृपा होनी जरुरी है  जिसमें पहली कृपा गुरु की दूसरी कृपा स्वयम की तीसरी शास्त्र व आखिरी ईश्वर की बिना चारों कृपा के कोई भी लक्ष्य पूरा नहीं होता कार्यक्रम को सफल बनाने में  पूज्य संत गीता नंद , अतुल कुमार गर्ग , सुनील शरमा जी अजय कुमार गर्ग सुभाष गर्ग, सुभाष गोयल,  सुरेन्द्र सिंघल, नकुल , शोभित गुप्ता, मोहित गुप्ता, मीनाक्षी गर्ग, महिका गुप्ता, सतीश गर्ग, अजय कुमार सिघंल,  आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...