शनिवार, 24 दिसंबर 2022

कोई टीवी डिबेट ना देखे सब चैनल बिके हुए हैं : राकेश टिकैत

 


सिसौली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की 120 वी जयंती के अवसर पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा की सभी चैनल सरकार के अधीन है इसलिए सभी को टीवी पर दिखाई जाने वाली डिबेट का बहिष्कार कर अपने पारंपरिक खेल जैसे कबड्डी और कुश्ती आदि को बढ़ावा देना चाहिए ।

राकेश टिकैत ने कहा की आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है ।अगर आंकड़ों की बात करें तो अकेले सिसौली कस्बे से ही 18 से 20 करोड़ रुपए एक साल में नशे में खर्च हो जाते होंगे ।युवा पीढ़ी को समझना होगा कि नशे से दूर रहकर ही आप अपना अपने परिवार का व अपने देश का भविष्य बना सकते हैं ।उन्होंने युवाओं से अपील कि युवाओं को यह भी समझना होगा कि सरकार किसानों की जमीन के पीछे पड़ी हुई है, अगर आप खेती किसानी नहीं कर सकते तो आप दूसरी तरह के काम करिए, जिससे आपके परिवार का आपके घर का पालन पोषण हो सके। आप जमीन को बंजर छोड़ दो लेकिन उसको बेचो मत ।जितना अधिकार आपका जमीन पर है उतना ही अधिकार आपके आने वाले पीढ़ियों का इस जमीन पर है ।

चौधरी राकेश टिकैत ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर यात्रा निकालने की भी बात कहते हुए कहा कि कब कहां से कहां तक ट्रैक्टर यात्रा निकालनी है वह समय आने पर आपको बता दिया जाएगा। ट्रैक्टर यात्रा में अनुशासन बना रहना चाहिए।  राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने भी किसानों व युवाओं को आपसी मतभेद भुलाकर एक होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने की बात कही ।उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की राह छोड़कर अपने हक की लड़ाई लड़ना सीखना होगा। हम रहे ना रहे ,लेकिन किसानों के हक़ कि लड़ाई जारी रहनी चाहिए।

भारतीय किसान यूनियन मुख्यालय में आज युवा भारत के भविष्य  विषय पर महामंथन हुआ,जिसमें विभिन्न प्रदेशो के युवाओं ,खाप चौधरियों ,क्षेत्र के स्कूल प्रबंधकों, प्रधानाचार्य ,बच्चों ने हिस्सा लिया । क्षेत्र के चौधरी अजब सिंह पब्लिक स्कूल भौंरा कला,ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल लालूखेड़ी ,गोल्डन बैल अकेडमी , स्टैयर स्पोर्ट अकेडमी, शाश्वत पब्लिक स्कूल , वनस्थली अकैडमी , मून लाइट पब्लिक स्कूल आदि के बच्चो ने  सांस्कृतिक कर्यक्रम प्रस्तुत किये । 

किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की120 वी जयंती के अवसर पर भाकियू मुख्यालय में हवन हुआ । भाकियू सुप्रीमो चौ नरेश टिकैत ,राष्ट्रीय लोक दल के विधायक राजपाल बालियान , विधायक प्रसन्न चौधरी समेत हजारो किसानों ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत व खाप चौधरीयो ने संदीप बालियान पुत्र जगबीर सिंह सिसौली को सहायक चकबंदी अधिकारी बनने पर व गोल्डन बेल्स अकैडमी  की छात्रा तनिष्का पुत्री परविंदर दूल्हेरा को दसवीं की परीक्षा में 99% अंक लाने  पर सम्मानित किया।  कार्यक्रम में रालोद के विधायक राजपाल बालियान ,प्रसन्न चौधरी ,भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत ,  युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद , किसान नेत्री सोनिया मान , बाबा श्याम सिंह ने भी युवाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम मे  राजीव बालियान , किसान चिंतक कमल मित्तल, नरेश पहलवान , अजय सिसौली , अभिजीत बालियान ,तनुज बालियान, नाजिम आलम ,आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा चौधरी सीता राम बहावड़ी व संचालन अनुज बालियान और सुक्रमपाल  ने संयुक्त रूप से किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...