मुजफ्फरनगर । गठबन्धन भावी प्रत्याशी शलभ गुप्ता एडवोकेट के द्वारा 5 वार्डो का किया गया निरीक्षण सुनी गई जनता की समस्या जनता ने स्वागत किया।
शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा वार्ड 18,1,2,35,36 का किया गया निरीक्षण* किया गया प्रातः 10 बजे शलभ गुप्ता एडवोकेट अपनी टीम के साथ सर्वप्रथम *वार्ड 18 मै पहुंचे जहां तिरुपति होम्स* के निवासियों द्वारा दशकों से चली आ रही नाले को समस्या तथा असामजिक तत्वों द्वारा सड़क पर कब्जा कर असमाजिक कृत्यों की जानकारी दी गई जिसमें उनके द्वारा कई बार प्रशासन से शिकायत भी गई कोई सुनवाई नहीं हुई शिकायत कर्ता *पंकज राजवंशी,अनिल कुमार जी,अभय गुप्ता जी,मनमोहन बत्रा जी आदि* ने अवगत कराया शीघ्र इसमें न्यू मंडी इंस्पेक्टर से मिल असामजिक तत्वों पर लगाम कस्वाई जाएगी इसके *पश्चात वार्ड 18 के सुनील चौधरी* ने अपने साथियों के साथ शलभ गुप्ता जी का माला पहनाकर स्वागत किया और वार्ड को समस्याओं से अवगत करवाया इसके बाद *वार्ड 2 अलमासपुर* मै छोटे लाल गुप्ता,संगीता रानी,वीरेंद्र यादव ,साधना देवी,प्रज्ञा देवी,शिव कुमार यादव,जग राम यादव रेखा देवी,संतोष देवी,गीता देवी,नीरज नामदेव, प्रदीप गुप्ता,काजल गुप्ता,सरस्वती देवी आदि ने पानी की निकासी जिसके जलभराव के कारण मकानों मै पानी भर रहा है से अवगत कराया उसके पश्चात *वार्ड 2 अलमासपुर मै ही जोगेंद्र सैनी पूर्व प्रधान और अरविंद सैनी द्वारा जोर शोर से पगड़ी* और माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा समर्थन का वायदा किया उसके पश्चात अलमासपुर पी एन बी वाली गली मै *पोल्टिकल जस्टिस पार्टी के प्रचारक दीपक बाल्मीकि,धीरज बाल्मीकि द्वारा शलभ गुप्ता एडवोकेट के लिए एक सभा का आयोजन किया गया* जिसमें माल्यार्पण कर समर्थन की घोषणा की गई दीपक बाल्मीकि द्वारा नगर पालिका मै ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने की मांग की गई सैकड़ों की संख्या मै बाल्मीकि समाज मौजूद रहा उसके *पश्चात वार्ड 1 अलमासपुर कूकड़ा* मै सतीश कुमार द्वारा समस्याओं से अवगत कराया राजपाल,सतीश कुमार ,राज सिंह,किशन पाल,अनिल कुमार,डॉक्टर सुमन देवी,अभिमन्यु गर्ग,अश्वनी सिंघल,विनीत मेहरा द्वारा नाले की समस्या तथा लगभग 300,400 वोटो को अन्य वार्डो मै ट्रांसफर की समस्या से अवगत कराया ,इसके पश्चात वार्ड 35 सरवट मै भाई इस्लाम ठेकेदार,डॉक्टर साहब,नवाब भाई,सरफराज आदि के द्वारा सैकड़ों की संख्या मै स्वागत किया गया ओर सड़कों नालियो की समस्या से अवगत कराया गया वार्ड 36 मै संजय सिंघल,महक सिंह,अमित शील,जयंती प्रसाद,तरुण एड,अभिषेक गुप्ता, मोंटू कुमार,राजेंद्र जी,आशीष कुमार आदि के द्वारा भी सफाई व्यवस्था और लाइट तथा सी सी टी वी केमरो की अनदेखी की समस्या से अवगत कराया।
शलभ गुप्ता ने इन सभी समस्याओं के लिए आश्वस्त किया अगर उनके मौका मिला तो वे इन समस्याओं को हल करवाने का प्रयास करेंगे इसके अलावा आप सबकी समस्याओं को लेकर शीघ्र ही जिलाधिकारी महोदय से मिला जाएगा साथ मै लवी गोयल,विपिन गुप्ता,नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें