लखनऊ। वाणिज्य कर विभाग की ओर से कारोबारियों की दुकानों एवं गोदामों पर की जा रही ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। शासन की ओर से वाणिज्य कर विभाग को छापामार कार्रवाई रोकने का निर्देश दिया गया है। सोमवार को भी वाणिज्य कर विभाग की पिछले 72 घंटे से जारी छापामार कार्यवाही का काम जब जारी रहा तो शासन स्तर पर हुई उथल-पुथल के चलते अब कार्यवाही पर ब्रेक का निर्देश जारी किया गया है। पिछले 72 घंटे से चल रहे जीएसटी के सर्वे और छापामार कार्रवाई के काम को शासन की ओर से तुरंत रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर सर पर छापे को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग जी ने मुख्यमंत्री से वार्ता की और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बरेली के महानगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल द्वारा वाणिज्य कर आयुक्त उत्तर प्रदेश से वार्ता की गई जिस के क्रम में जीएसटी के अधिकारियों द्वारा सर्वे छापे पूरी तरह से स्थगित कर दिए गए हैं। विकास अग्रवाल ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि प्रतिदिन की भांति बिना भय के बिना डर की अपनी-अपनी दुकानों को खोले और यदि कोई फर्जी अधिकारी बनकर व्यापारियों को प्रतिष्ठानों पर जाता है तो स्थानीय पुलिस को सूचित करें और संगठन को अवगत कराएं। सभी व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठानों को खोलें और व्यापार करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें