शनिवार, 10 दिसंबर 2022

निकाय चुनाव के लिए प्रशासन ने कमर कसी


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नगर निकाय द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत नियुक्त किए गए RO/ARO एवं सदस्य गण को प्रशिक्षण कराया गया।

 कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला पंचायत सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नगर निकाय श्री नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त निकायों हेतु नियुक्त किए गए रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, अध्यक्ष एवं सदस्य को निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत उनके द्वारा किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अवगत कराया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी समय स्थानीय निकाय निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी की जा सकती है जिसके तत्पश्चात जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी तथा नगर निकायों के अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु प्रत्याशियों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे एवं समस्त निर्वाचन संबंधित कार्यों को सकुशल संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है, जिसमें जनपद के  निकायों हेतु नियुक्त किए गए रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है तथा जिस निकाय हेतु उन्हें नियुक्त किया गया है, वहां सकुशल मतदान संपन्न कराना उनका दायित्व है। सभी निर्वाचन प्रक्रिया का गंभीरता से अवलोकन करते हुए स्थानीय निकाय निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री अनूप कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...