मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि भगवा रंग समाज का रंग है भगवा रंग उज्जवलता का प्रतीक है। भगवा रंग सूर्य का रंग है। यह सर्व समाज का रंग है यह भाजपा का नहीं है और ना ही भगवे पर भाजपा का कब्जा होने देंगे। हम भगवा ही पहनेंगे। हम यह रंग इनका नहीं मानेंगे और ना ही इनका समझ कर इस रंग को छोड़ेंगे। सिखेड़ा धरने पर भगवा पटका पहनकर पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा फिल्म को लेकर राजनीति कर रही है। अगर विरोध करना है तो सरकार इन्हीं की है तो इस फिल्म पर बैन क्यों नहीं लगा देते। जनता से क्यों विरोध करवा रहे हैं। जब भाजपा विरोध कर रही है तो केंद्र में भाजपा की सरकार है तो फिल्म पर बैन लगा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश का किसान दुखी है। इनको नंबर देते चले जाओ जब भी इनका दिमाग कुछ ठीक होगा वरना यह उलझा कर रखेंगे। कहीं आप भगवा में उड़ जाएंगे। गन्ने पर यह बोलते नहीं हैं और दूसरी जगह उलझा कर रखना चाहते हैं। यह लोगों को काम पर लगा रहे हैं खुद अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि अपने आंदोलन पर ध्यान दो बिना आंदोलन के देश नहीं बचेगा।
नगर निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि खतौली उपचुनाव में जो हुआ है वह ईमानदारी के साथ हुआ है लेकिन आगे इनसे उम्मीद मत करना कि यह आगे भी ईमानदारी से काम करेंगे। यह इन्होंने दिखाने के लिए किया है कि हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं लेकिन आगे यह बेईमाना करेंगे। उनका कहना है कि जिन्हें चुनाव लड़ना है वह चौकस रहें। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चोर है चोरी करे बिना नहीं मानेंगे। इसलिए तुम्हें ध्यान रखना है और गन्ने पर फसलों पर और अपने काम पर ध्यान देना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें