शनिवार, 10 दिसंबर 2022

भारतीय जैन महांसघ ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर। श्री सम्मेद शिखर जी बचाओ आन्दोलन द्वारा भारतीय जैन महांसघ रजि. शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा विशाल रैली निकाली गई। जनपद मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह को महासंघ द्वारा राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया l  श्री सम्मेद शिखर जी जिला गिरिडह , झारखण्ड में है। यह भूमि जैनीयों की सिद्ध क्षेत्र भूमि है। इस भूमि से २० तीर्थंकर तथा अन्तानत भगवान मोक्ष गये lइस भूमि 30 जैन मन्दिर है इनमें भगवान के चरण बने हुये तथा प्रतिवर्ष लाखो की सख्या .में  तीर्थ  यात्री दर्शन हेतू आते  है l पहाड की वन्दना के लिये  यात्री सुबह 2 बजे शुद्व वस्त्र पहनकर नंगे पैर दर्शन के लिये जाते है तथा शाम 4 बजे वापस आते है। इस बीच कुछ खाते पीते नही है। मन्दिर में सिर्फ भगवान की भक्ति होती हेै। झारखण्ड के मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र को पर्यटक स्थल बनाना चाहते है। जिसके कारण अशुद्धता होगी तथा गुण्डागर्दी भी होगी l लड़के लडकिया घूमेगें, खान पीना होगा l जैन समाज इसका विरोध करती है।सकल जैन समाज एवं भारतीय जैन महासंघ (रजिo)  ने राष्ट्रपति तथा प्रधानमत्री के विनती तथा अनुरोध कर पत्र लिखा , आज भारतीय जैनमहासंघ के नेतृत्व  में विशाल रैली कर डीएम को ज्ञापन दिया गया l रैली में अशोक जैन, अखलेश जैन, प्रमोद जैन, नवनीत जैन, सुनील जैन, सुधीर जैन,  जितेन्द्र जैन, मनोज जैन, राहुल  जैन, आयुष जैन, अविरल जैन, अपूर्व जैन, आशीष जैन, अकुरं जैन, पवित्र जैन  , मनीष कुमार, आदि ग्णमान्य व्याक्ति मौजूद  रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...