मुजफ्फरनगर। जीएसटी कार्यालय पर अधिकारी नदारद मिले। व्यापारियों ने कहा छापे मारने को अधिकारी मौजूद है परंतु ज्ञापन लेने के लिए अधिकारी मौजूद नहीं। व्यापारी अधिकारी को बुलाने पर अड़े तब पहुंचे अधिकारीगण ने उनका ज्ञापन लिया।
व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा आज प्रातः 12 बजे टाउन हॉल स्थित जीएसटी कार्यालय पर सैकड़ों व्यापारी जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता और जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों के उत्पीड़न को अविलंब रुकवाने हेतु 4 सूत्रीय ज्ञापन लेकर पहुंचे। अधिकारी कुर्सी से गायब मिले। जब व्यापारियों ने कहां हम अधिकारीगण से मिलकर ही जाएंगे जब तक कोई नहीं आएगा हम यही बैठेंगे तब अपना प्रतिनिधि श्री यादव को भेज ज्ञापन प्राप्त किया और व्यापारियों को शीघ्र अति शीघ्र उनकी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया।
शलभ गुप्ता और मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया की व्यापारियों को जीएसटी विभाग के द्वारा जो उत्पीड़नात्मक कार्यवाही व्यापारी वर्ग के खिलाफ की जा रही है उससे व्यापारी वर्ग में असंतोष है उसी संदर्भ में सुधार के लिए आपको व्यापारी की आवाज व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश 4 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रेषित करता है जो निम्न है-
1 - प्रथम मांग ये है कि जो व्यापारी पहले से ही पंजीकृत हैं ऐसे व्यापारियों को सर्वे के नाम पर उत्पीड़न ना किया जाए उनके द्वारा पूर्व मै ही सरकार को राजस्व दिया जा रहा है अगर किसी व्यापारी के खिलाफ आपको शिकायत भी मिलती है तो उसे नोटिस देकर आप जुर्माना वसूल कर सकते है इस प्रकार की देहशनात्मक कार्य प्रणाली से व्यापारी वर्ग मै विभाग के प्रति असंतोष की भावना पैदा हो गई है और विभाग द्वारा उत्पीड़ित होने का डर पैदा हो गया है उसने सुधार कर इस डर को दूर किया जा सकता है और व्यापारी और जीएसटी विभाग के बीच अच्छा रिश्ता कायम किया जा सकता है।
2 - दूसरी मांग जिन व्यापारियों का सालाना टर्नओवर 40 लाख से कम है उन्हे पंजीकरण के नाम पर उत्पीड़न ना किया जाए।
3- तीसरी मांग व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ये करता है जो जीएसटी विभाग द्वारा उत्पीड़नात्मक कार्येवाही व्यापारी वर्ग के खिलाफ की जा रही है उसे अविलंब रोका जाए जिससे व्यापारी वर्ग मै फैले असंतोष को ख़तम किया जा सके।
4 - चोथी मांग अपंजीकृत व्यापारी की पहचान करने के लिए अगर सर्वे कराना भी है तो क्लर्क लेवल के अधिकारी से सर्वे कराए जिससे उसके अंदर सर्वे के नाम का को भय आ गया है उसे समाप्त किया जा सके आप व्यापारी को नोटिस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने को बाध्य कर सकते है इस प्रकार से व्यापारी और विभाग के बीच का रिश्ता मजबूत बनेगे मार्केट मै कैंप लगाकर निशुल्क व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए जिसमे हमारा व्यापार मंडल आपका सहयोग करेगा।
व्यापारी वर्ग हमेशा सरकार के साथ रहा है परन्तु आज व्यापारी वर्ग जो अभी तक कोरोना जैसी महामारी की मंदी से ही नहीं उभरा है उसपर असमय इस प्रकार की उत्पीड़नात्मक,असहज कर्येवाही असहनीय है अत आपसे व्यापारी हित मै इन् तीन मांगो के आधार पर जीएसटी विभाग की कार्यपण्राली मै सुधार के लिए व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश मांग करता है सैकड़ों की संख्या मै व्यापारी उपस्थित रहे।
ज्ञापन देने वालों में शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष,जनार्दन विश्वकर्मा जिला महामंत्री,जिला उपाध्यक्ष दीपक मित्तल,जिला सचिव विपिन गुप्ता,नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता,नगर महामंत्री विजय बाटा,नगर उपाध्यक्ष जयकुमार अरोरा,नगर उपाध्यक्ष पवन सिंघल,प्रवीण तायल सदर बाजार इकाई अध्यक्ष,अंकुर गोयल महामंत्री सदर बाजार,अक्षित अग्रवाल उपाध्यक्ष सदर बाजार,देवेश गर्ग कोषाध्यक्ष सदर बाजार,संजय गुप्ता मीडिया प्रभारी सदर बाज़ार,अमित जैन मंडी अध्यक्ष, शिवा सिंघल न्यू मंडी महामंत्री,अमित अरोर न्यू मंडी उपाध्यश,लवी गोयल रुड़की रोड अध्यक्ष,तपन गर्ग सुल्टीन गंज अध्यश,मयंक बंसल सराफ,अमित शील,कपिल अरोरा,राजू जैन,सचेंद्र कुमार,मनीष कुमार,वीरेंद्र पेन वाले,सेवा राम गर्ग,तरुण सौदे ,मोहमद याकूब आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें