सोमवार, 26 दिसंबर 2022

श्रीराम कॉलेज के बीपीएड पाठयक्रम की छात्राओं ने किया अन्तर्महाविद्यालयी निशानेबाजी प्रतियोगिता पर कब्जा 

 


मुजफ्फरनगर। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की दो दिवसीय अंतरमहाविद्यालय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला में किया गया जिसमें टीम स्पर्धा में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग और 25 मीटर स्पोटर्स महिला मेें बीपीएड प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा तोमर ने प्रतियोगित में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं 10 मीटर एयर राइफल महिला में नेहा ने प्रतियोगिता में सबसे अधिक अंक बनाते हुये स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि यह दो दिवसीय निशानेबाजी प्रतियोगिता राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खेली गई। जिसमें मौं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से संबंद्ध 17 महाविद्यालयों के लगभग 40 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में श्रीराम कॉलेज की शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राओं ने निशानेबाजी की 03 अलग-अलग इवेन्ट 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयल पिस्टल तथा 25 मीटर स्पोटर्स पिस्टल में स्वर्ण पदक प्राप्त किये। विजयी छात्रायें मॉं शाकुम्भरी निशानेबाजी टीम का प्रतिनिधित्व करेेगे। 

महाविद्यालय आगमन पर छात्राओं का सम्मान किया गया तथा उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

डॉ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्च श्रीराम कॉलेज ने विजयी छात्राओं को अंतरमहाविद्यालय निशाने बाजी प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर बधाई दी। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय निशानेबाजी प्रतियोगिता में बीपीएड पाठयक्रम की दोनो छात्राओं नेहा तोमल और नेहा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने दोनो छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए विजयी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में भी महाविद्यालय के खिलाडियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की। 

महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विजयी छात्र-छात्रों प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा इसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...