शनिवार, 17 दिसंबर 2022

आइडियल किड्स में वार्षिक क्रीडा दिवस धूमधाम से मनाया गया




मुजफ्फरनगर । नई मंडी स्थित आइडियल किड्स स्कूल में *एनुअल स्पोर्ट्स डे* के भव्य कार्यक्रम का शुभांरभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता और स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा(उ०प्र०) के सह संयोजक *श्रीमोहन तायल* के साथ समाजसेवी *पंकज जैन*,गांधीटेंट हाउस,युवाउद्यमी *सत्यप्रकाश* रेशुएडवरटाइजिंग ने दीप प्रज्वलन करके किया।

    *प्ले एवम नर्सरी* के नन्हे मुन्ने की प्रस्तुति मार्च पास्ट,योगा, बैलेंसिंग,पी टी एवं ड्रिल ने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया। साथ ही *एलकेजी एवम् यूकेजी* के नन्हे-मुन्ने द्वारा बनाए गए पिरामिड की भी करतल ध्वनि के साथ सराहना की गई। इसके अतिरिक्त सभी बच्चों ने विभिन्न दौड़ो में भाग लेकर भी अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त किया।

       इस अवसर पर *श्री मोहन तायल* ने कहा कि योगा आदि के साथ-साथ अनेक प्रकार की दौड़ एवम् जो अनेक कार्यक्रम इन नन्हे बच्चों ने प्रदर्शित किए हैं सभी से इन नन्हे-मुन्ने बच्चों का विकास होता है एवं इस प्रकार की शिक्षा देने के लिए आइडियल किड्स के निदेशक,इंचार्ज एवं शिक्षिकाये सभी बधाई के पात्र हैं। इस पुनीत अवसर पर श्री जैन जी को पुनः साधुवाद देना चाहूंगा कि जिन्होंने स्कूल के माध्यम से एक ऐसी नर्सरी का निर्माण किया जिसमें बच्चा कुम्हार के चाक पर बने घड़े के समान होता है और उसको थोड़ा सा पीटकर, थोड़ा सा समझाकर, थोड़ा प्यार से कामयाब करना होता है। 

         कार्यक्रम की मुख्य अतिथि *श्रीमती आकांक्षा सिंह धर्मपत्नी श्री अनूप कुमार,नगर मजिस्ट्रेट* रही जिन्होंने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया एवं कहा कि बच्चे तो कच्ची मिट्टी की तरह से हैं उन्हें जो संस्कार बचपन में मिल जाते हैं वही जीवन में काम आते हैं मुझे खुशी है कि यह स्कूल इन बच्चों को संस्कारित करने में एहम् भूमिका निभा रहा है।

        *निर्णायक* की भूमिका डा० नूपुर पुरी, श्रीमती मनप्रीत सिंह बेदी, श्रीमती अमीषी एवम् तनमन जैन ने निभाई।

      विभिन्न दोडों में *प्रथम स्थान* प्ले क्लास के विहान पाल व भाग्यश्री, ने नर्सरी के मिवान अरोरा,आदि जैन अनमय वर्मा,उन्नति सिंह, रियांश व उन्नति, क्रियाँश अग्रवाल ने एलकेजी से वृत्ति श्रृंगी, अधिराज गौतम, रिद्धिमा जैन ने यूकेजी से मिशिका जैन एवं अवि बंसल ने प्राप्त किया। *द्वितीय स्थान* प्ले क्लास के इतविक जैन व विराज धमीजा ने नर्सरी के रियांश जैन, आरना पाल, अपेक्षा नेहरा, वाणी चौधरी, मिशिका एवं मानव तायल, कुंज कुमार, हिताक्षी श्रृंगी, एलकेजी से ईशानी अरोरा, आरक्ष तोमर , यूकेजी से आयुषी शर्मा एवं अरहम जैन ने प्राप्त किया। *तृतीय स्थान* प्ले क्लास से मने हुरया अथर्व शर्मा ने नर्सरी से अने सिंह, आरवी सिंह,विहान सिंगल, अद्वैत सचदेवा,अलेक्स एवं अद्विक, नित्या चौधरी ने एलकेजी से निरवी जैन ने एलकेजी से मोहम्मद जुहेन, अविका मित्तल ने यूकेजी से आरोही गर्ग एवं गौरांश गोयल ने प्राप्त किया।

       आइडियल किडस के निदेशक पी.के.जैन ने कहा कि इस प्रकार की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का चहूं मुखी विकास करना ही स्कूल का एकमात्र ध्येय है।

इस अवसर पर श्रीमती त्रिशला जैन, महाकाल लंगर सेवा करने वाले श्री महेशबाटला, सी०ए०राजकुमार, आदि ने उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

स्कूल की इंचार्ज नीता अग्रवाल ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का बहुमूल्य योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...