शनिवार, 10 दिसंबर 2022

खतौली उपचुनाव में हार के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष पर गिरेगी गाज, ये दो चेहरे होंगे भाजपा के ब्राह्मण नेता

 


मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा सीट के उप चुनाव हारने के बाद भाजपा में अब आने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर मंथन शुरू हो गया है, बताया जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला भी टिकट की दावेदारी कर रहे थे, परंतु खतौली विधानसभा उपचुनाव में करारी हार के बाद उनकी कार्य प्रणाली की समीक्षा हाईकमान द्वारा दी जा रही है। हाईकमान का कहना है कि जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी 2022 के चुनाव में मुजफ्फरनगर में से केवल दो ही सीट निकाल पाई थी, वहीं दूसरी ओर इस बार भी खतौली विधानसभा में हुए उपचुनाव में करारी हार का सामना भारतीय जनता पार्टी को देखना पड़ा वही आलाकमान द्वारा भारतीय जनता पार्टी के लिए नए जिलाध्यक्ष की तलाश की जा रही है। ऐसे में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन के चुनाव के लिए वर्तमान के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला दावेदारी पेश कर रहे थे। उनका कहना है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी ब्राह्मणों के नेताओं को अपना नगर पालिका चेयरमैन के लिए टिकट देगी। हालांकि बात करें भारतीय जनता पार्टी में अपनी साख बनाए रखने वाले जिला पंचायत सदस्य श्रीभगवान शर्मा और भाजपा के उबरे हुए युवा नेता पुनीत वशिष्ठ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हेतु अपनी ताल ठोकी है। जिसकी वजह से भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला बौखलाए हुए हैं। यही कारण रहा कि उनके नेतृत्व में हाल ही में हुए संपन्न खतौली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना देखना पड़ा बताया जा रहा है कि विजय शुक्ला जिस दिन से जिला अध्यक्ष बने हैं तब से भाजपा कई चुनाव हार चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...