मुजफ्फरनगर । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बीएड- सत्र 2020-22 द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। बी0एड0 सत्र 2020-22 द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। बी0एड0 सत्र 2020-22 द्वितीय वर्ष में सृष्टि ने 65.5 प्रतिशत अंको से प्रथम स्थान, रैना बालियान ने 64.75 प्रतिशत अंको से द्वितीय स्थान तथा विदिशा ने 64.00 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षकगणों की कड़ी मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद और परिजनों की शुभकामनाओं को दिया।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये बीएड 2020-22 द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिये महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण, सुविधाओं व पुस्तकालय तथा शिक्षकों द्वारा दिये गये उचित मार्गदर्शन को बताया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनायें तथा आशीर्वाद प्रदान किया तथा कहा कि विद्यार्थियों को कडी मेहनत और लगन से परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिये क्योकि सही दिशा और कडी मेहनत तथा योजना बद्ध तरीके से की गई पढाई परीक्षा में अवश्य ही सफलता दिलाती है।
श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिये आशीवार्द देते हुये कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता उनकी पढाई के प्रति लगन व कड़ी मेहनत का परिणाम है। प्रवक्ता डोली ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज़वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विभाग की डीन डा0 प्रेरणा मित्तल, भानूप्रताप वर्मा, जगमेहर गौतम, संदीप राठी, टीना अग्रवाल, डोली तथा रीतु गर्ग आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें