मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

सीबीएसई के प्रैक्टिकल दो जनवरी से


नई दिल्ली। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा कम इंटरनल असेसमेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाएं दो जनवरी से शुरू होंगी। सभी स्कूलों को 14 फरवरी तक इन परीक्षाओं को कराना होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षाओं की गाइडलाइंस भी जारी की गई है। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं की शुरुआत दो जनवरी से हो रही है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए स्कूलों को नियमानुसार परीक्षा नियंत्रक और पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक आदि नियुक्त करने होंगे। साथ ही प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन के बाद उनकी कॉपियों का मूल्याकंन करना होगा और आयोजन की समयावधि के दौरान उनके प्राप्तांक भी अपलोड करने होंगे। 

वहीं, सैद्वांतिक बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होने के आसार है। हालांकि, अभी आधिकारिक सैद्वांतिक बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। लेकिन इसके आजकल में जारी होने के आसार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...