शनिवार, 24 दिसंबर 2022

एडीएम प्रशासन द्वारा ग्राम तुगलकपुर में वृहद गौशाला निर्माण हेतु शासकीय भूमि का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा ग्राम तुगलकपुर में वृहद गौशाला निर्माण हेतु शासकीय भूमि का निरीक्षण किया गया।

 शासन के निर्देशानुसार आवारा पशुओं को संरक्षित किये जाने के उददेश्य से वृहद गौशाला निर्माण हेतु जनपद में शासकीय भूमि का चिन्हांकन की प्रक्रिया की जा रही है आज इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह तहसील सदर के ग्राम तुगलकपुर में शासकीय भूमि के निरीक्षण हेतु पहुंचे।

मौके पर उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा द्वारा बताया गया कि ग्राम तुगलकपुर तहसील सदर के क्षेत्रान्तर्गत आता है‚ ग्राम के खसरा संख्या–621 पर लगभग 16 हेक्टेयर शासकीय भूमि खोला श्रेणी के अर्न्तगत खतौनी मे दर्ज है‚ स्थानीय लेखपालो द्वारा उक्त भूमि का चिन्हांकन का कार्य कराया जा रहा है जिसके पश्चात प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी महोदय के अनुमाेदन उपरान्त शासन को प्रस्ताव उपलब्ध कराया जायेगा। अपर जिलाधिकारी द्वारा भूमि के संबंध मे आवश्यक प्रस्ताव पर चर्चा की तथा उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि भूमि के चिन्हांकन का कार्य समाप्त होते ही प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें जिससे जिलाधिकारी महाेदय के अनुमोदन उपरान्त शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जा सकें। चिन्हांकन कार्य में मौके पर ग्राम प्रधान‚ पूर्व प्रधान‚ नायब तहसीलदार  मनोज कुमार सिंह‚ कानून गो एवं स्थानीय लेखपाल उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...