मुजफ्फरनगर । कल रोटरी क्लब विशाल की आधिकारिक यात्रा जानसठ रोड के एक रेस्टोरेंट में क्लब अध्यक्ष पवन कुमार गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इसमें मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3100 के गवर्नर दिनेश कुमार शर्मा बुलंदशहर से पधारे। इस आधिकारिक यात्रा में गवर्नर साहब ने क्लब के कार्यों को जांचा परखा और सभी दस्तावेज आदि देखे। इस अवसर पर क्लब सचिव मनोज गर्ग ने जुलाई से अब तक किए गए सामाजिक व अन्य कार्यों की विस्तार से रिपोर्ट पढ़कर सुनाई । कोषाध्यक्ष नवीन सिंघल ने वित्तीय लेखा जोखा रखा। क्लब अध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने क्लब के रोस्टर का विमोचन अतिथियों के द्वारा कराया ।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिनेश कुमार शर्मा ने क्लब के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की समीक्षा उपरांत सही पाया और क्लब के हरेक मेंबर को टीम वर्क के लिए साधुवाद दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में रीजनल असिस्टेंट गवर्नर श्री अनिल प्रकाश गुप्ता, जोनल असिस्टेंट गवर्नर श्री मधुसूदन और असिस्टेंट गवर्नर ऑफिशियल विजिट श्री संजीव बंसल ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों के लिए विशाल क्लब को साधुवाद दिया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य सुरेश चंद ने रोटरी फाउंडेशन में 350 डॉलर का डोनेशन देकर पीएचएफ का सम्मान प्राप्त किया।
प्रोग्राम का सफल संचालन प्रवीण सिंघल ने किया। सभी अतिथियों को गीता प्रेस की धार्मिक पुस्तके गिफ्ट के रूप में दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री सीए पवन गोयल, शरद जैन, सी ए अजय कुमार अग्रवाल, डा अनिल गुप्ता, अनिल तायल, आलोक कुमार, अवधेश वर्मा, देवेंद्र सिंघल, कमल गोयल, कृष्ण मोहन, महेंद्र कांबोज, राकेश जैन, प्रदीप गोयल, प्रवीण जैन, डा पी के कांबोज, सी ए राधेश्याम गर्ग, रजनी कांत गौतम, राकेश गोयल, राकेश अग्रवाल, सी ए संजय संगल, सी ए संजय तायल, संजय कर्णवाल, सुगंध जैन, सुशील कुमार शर्मा, सुरेश चंद, उपेंद्र बंसल, योगेंद्र कांबोज, अचिन संगल, शशिकांत मित्तल, रविंद्र गर्ग आदि मेंबर्स ने प्रतिभाग किया और गवर्नर साहब के विचारो और निर्देशों को बड़े ध्यान से सुना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें