मुजफ्फरनगर । जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरे प्रदेश के बाजारों में की जा रही छापेमारी से लखनऊ में व्यापार संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश भाजपा नेतृत्व के साथ-साथ उत्तर प्रदेश शासन को अवगत कराकर लोटे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष,मंडल प्रभारी एवं संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,नगर उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंघल का आज शासन द्वारा जीएसटी अधिकारियों के पूरे प्रदेश के बाजारों में छापो पर रोक लगा दिए जाने पर व्यापारियों द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया
प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने बताया कि पूरे प्रदेश के बाजारों में जीएसटी अधिकारियों द्वारा की जा रही छापामारी से लखनऊ में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री नरेश अग्रवाल जी,प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्र प्रभार मंत्री माननीय श्री नितिन अग्रवाल जी,स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी,प्रदेश महामंत्री व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री श्री बृजेश शुक्ला जी को अवगत कराते हुए पूर्ण मामले को प्रदेश नेतृत्व भाजपा एवं शासन के संज्ञान में कल लाया गया था,जिसके उपरांत आज शासन द्वारा पूरे प्रदेश में जी एस टी विभाग के अधिकारियों की छापामारी पर रोक लगा दी गई है जो व्यापारियों की बहुत बड़ी जीत है कल भी उनके द्वारा हमें बताया गया था कि प्रदेश भर के व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है और अधिकारी भी अफरातफरी का माहौल नही बनायेगे,व्यापारी एवं अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर कार्य करेंगे,किसी को भी अनुचित ढंग से परेशान नहीं किया जाएगा,पूरे प्रदेश में व्यापारी निर्भीक होकर अपनी दुकान खोलें, आज इस अवसर पर रुड़की रोड इकाई के अध्यक्ष विजय कुच्छल के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा वरिष्ठ व्यापारी व भाजपा नेता कृष्ण गोपाल मित्तल,सरदार बलविंदर सिंह,राकेश त्यागी,पवन वर्मा,संजय मिश्रा का व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारों के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर दीपांशु कुच्छल, अनिल मित्तल,विजय मदान,हरीश धमीजा,विभोर मल्होत्रा,उदित किगर, हरिओम शर्मा,तरुण मित्तल,अतुल गोयल,गौरव जैन,अनिल सिंघल आदि अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें