नई दिल्ली। अमेरिका के वैज्ञानिकों ने ऐसे मॉडल को विकसित किया है, जो दिल के रोग को लेकर आगे आने वाले दस सालों का अनुमान लगा लेगा। वह अनुमान लगा लेगा कि किसी शख्स को अगले दस सालों में हार्ट अटैक या स्ट्रॉक आने की कितनी आशंका है। कमाल की बात यह है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीने के महज एक ही एक्स-रे से यह सारे अनुमान लगा लेगा। उसमें बार-बार एक्स-रे नहीं करना पड़ेगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस तकनीक को CXR-CVD रिस्क कहा जा रहा है। इसकी खोज अमेरिका के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में हुई। एक विशेष ट्रायल के दौरान इसकी खोज भी हुई और इससे जुड़ी ट्रेनिंग भी दी गई। इंस्टीट्यूट ने इस तकनीक के लिए 11430 मरीजों का अध्ययन किया। इन सभी मरीजों के सीने का एक्स-रे हुआ था। इस एक्स-रे से वह स्टेटिन थैरेपी के लायक हो गए। इस थैरेपी से मरीजों का दिल के रोग का खतरा कम हो जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें