रविवार, 11 दिसंबर 2022
मीडिया की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने रखे अपने विचार
मुजफ्फरनगर। डीएवी डिग्री कॉलेज में आयोजित लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजिन किया गया। गोष्ठी का संचालन शांति सेना के संरक्षक मनेश गुप्ता ने किया। इस दौरान मनेश गुप्ता ने शांति सेना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मीडिया की मुख्य भूमिका पर विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि आज मीडिया की उपयोगिता पहले से कही आधिक है। ओर चौथे स्तंभ के रूप में इसे प्रजातंत्रिक ठंग से चुने शासकों से जवाब देही, गलत व अनेती कार्यों पर निगाह रखनी चाहिए ओर अपने लेखों द्वारा सरकार को चेताया जाय। रविवार को डीएवी डिग्री कालेज में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि गांधी शांति प्रतिष्ठान के संरक्षक कुमार प्रशांत ने कहा कि आज देश में जो हालात पैदा हो रहे है। प्रजातंत्र ओर संविधान को खतरा पैदा हो रहा है। उसमें चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया अपनी भूमिका सही ठंग से नहीं निभा पा रहे है। आज देश में गरीबी, महांगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली पर कोई चर्चा मीडिया में सही ठंग से नहीं आ रही है। जबकि मंदिर मस्जीद हिन्दू मुस्लमान और नेताओ द्वारा दिए गए धर्मिक उनमादों से भरपुर ब्यानों का मीडिया प्रमुख्ता से लिखता और छापता है। उन्होंने कहा कि देश को आज संविधान ओर प्रजातंत्र की रक्षा के लिए मीडिया को निशपक्षता के साथ जनता की चेतना को जगाने का प्रयास करना चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता सुपर्मकोर्ट जेड के फैजान ने कहा कि देश में मीडिया को बढ़ती संप्रदायतका की लहर को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रानिक मीडिया की भूमिका पर निराशा व्याक्त करते हुए इसे समाज में इसके द्वारा परोसी जाने वाली मांसिकता की निंदा की। अर्थसास्त्री प्रेरणा ने असा व्याक्त की कि देश का इलेक्ट्रेनिक व प्रिंट मीडिया प्रजातंत्र के चौथे स्थभ की भूमिका निभाएंगा। गोष्ठी में अलपान भारती, रोहित कौशीक आदि ने भी अपने विचार व्याक्ति किए। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला बार संघ के अध्यक्ष वसी अंसारी रहे। गोष्ठी में ग्रामिण अंचल की सैकडों महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें