मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

अंजू अग्रवाल को टिकट नहीं देगी समाजवादी पार्टी


मुजफ्फरनगर। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने नगर निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी के लिए आवेदन कर रहे कार्यकर्ताओ को सपा कार्यालय पर सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में नगर पालिका व नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को काम करने नही दिया गया भाजपा नेताओ ने मनमाने तरीके से इनको भ्र्ष्टाचार उगाही का केंद्र बनाए रखा।

 नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर चेयरमैन व मंत्री के झगड़े के चलते नगर विकास से पिछड़कर नरक बन गया  जनता इस मुद्दे पर भाजपा को सबक सिखाएगी। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि चेयरमैन अंजू अग्रवाल का कहना कि उन्हें सपा से चुनाव लड़ने  का ऑफर मिल रहा है उनका कतई झूठा बयान है जो कुर्सी बचाने के लिए लगातार दल बदल व विकास कार्यो को ठप्प करने का कारण रही हो उनको सपा कोई ऑफर नही देंने वाली जनता एकजुट होकर खतौली विधानसभा की तरह ही भाजपा को निकाय से भी विदा करके गठबंधन को सभी निकाय में काबिज करेगी।

सपा कार्यालय पर इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर,सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी,काज़ी मौहम्मद नईम एडवोकेट,सपा नेता डॉ मन्सूर उल हक,डॉ नूरहसन सलमानी,शलभ गुप्ता एडवाकेट,प्रोफेसर रोहन त्यागी,सुमित पंवार बारी,दिलशाद कुरैशी, रागिब कुरैशी,हाजी इकबाल अहमद,जावेद अख़्तर एडवोकेट, शशांक त्यागी,अनस खान, काज़ी फराज, शाहजेब इकबाल एडवोकेट, शाहिद कुरैशी सभासद, सागर कश्यप, शिवम त्रिपाठी सहित अनेक सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...