मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद नगर निकाय चुनाव को लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी में उठापटक का माहौल चल रहा है। पार्टी के दोनों मंत्रियों द्वारा अपने-अपने समर्थकों को नगर पंचायत, नगर पालिका और सभासदों के टिकट का आश्वासन दिया हुआ है। जिसको लेकर दोनों मंत्रियों के आवास पर उनके समर्थक और चेले मधुमक्खी के छत्ते की तरह भिनभिना रहे हैं। दोनों मंत्रियों के कई चाहने वाले टिकटों मांग कर चुके हैं वही दोनों मंत्रियों ने अपने समर्थकों को पूरा आश्वासन दिया हुआ है कि टिकट तो तुम्हारा ही होगा। इसी आस के चलते मंत्रियों के आवास पर मधुमक्खी का छत्ता समझकर उनके चेले और समर्थक शहद की तलाश में भिनभिना रहे हैं, परंतु प्रदेश स्तर के फैसले के बाद सभी चेले और समर्थकों का मंत्रियों के आवास से गायब होना निश्चित है। शहर में ही दर्जनों दावेदार मंत्री के आशीर्वाद का दावा कर रहे हैं लेकिन टिकट तो एक को मिलना है। मौजूदा चेयरमैन को तो राजनीति के चलते जिस तरह ठिकाने लगाया गया है वह जग जाहिर है। अब टिकट से वंचित रहने वाले नेताओं की बगावत भी पार्टी के कर्ताधर्ताओं को झेलनी पडेगी। ऐसे में पांच विधानसभा हारने के बाद चेयरमैनी भी हार गये तो ये कर्ताधर्ता मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे। यह डर पार्टी के समर्थकों को सता रहा है। दो बार चेयरमैनी हारने के बाद हार की हैट-ट्रिक स
त्ता की मलाई चाट रहे नेताओं की सियासत पर पूर्ण विराम लगा देगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें